घर में फैल गई है नकारात्मक ऊर्जा, वास्तु शास्त्र की इन बातों का रखें विशेष ध्यान, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के अंदर प्लास्टिक के पेड़- पौधे नहीं रखने चाहिए.

घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए घर को हमेशा साफ-सुथरा रखें.
घर में गंदगी होने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है.

Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में सुख-समृद्धि और शांति प्राप्त करने के लिए घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करना और सकारात्मक ऊर्जा के संचार को बढ़ाना बहुत जरूरी होता है. हम जिस घर में या जैसे वातावरण में रहते हैं, उसका हमारे जीवन पर बहुत गहरा असर पड़ता है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि हमारे घर के आस-पास और घर के अंदर रखी हुई चीजों का भी हमारे जीवन पर असर पड़ता है. अक्सर आपने देखा होगा कि जब हम किसी नई जगह पर जाते हैं तो वहां हम अच्छा महसूस नहीं करते या फिर बीमार हो जाते हैं. इसी तरह यदि किसी व्यक्ति के घर में लगातार तनाव और कलह बनी रहती है तो उस घर के लोग बीमार होते जाते हैं. यदि ऐसा आपके साथ भी हो रहा है तो आप समझ लीजिए कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है.

-वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर के मुख्य द्वार या घर के सामने कभी भी कूड़ा दान नहीं रखना चाहिए. घर के मुख्य द्वार के सामने कूड़ादान रखने से एक तो घर में बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही वास्तु शास्त्र मानता है कि घर के सामने यदि कूड़ेदान रखा जाए तो इससे घर के अंदर नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है.

-वास्तु के अनुसार, घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए जरूरी है कि नियमित रूप से आप शाम के समय अपने घर में घी का दिया अवश्य जलाएं. इसे घर के मुख्य द्वार पर जलाएं तो ज्यादा अच्छा होगा. घी का दिया घर के मुख्य द्वार पर जलाने से घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है.

-बहुत से लोग अपने घर की साज-सज्जा के लिए अपने घर के अंदर प्लास्टिक के नकली पौधे रखते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के अंदर प्लास्टिक के पेड़-पौधे नहीं रखने चाहिए. इन पेड़-पौधों की नकारात्मक ऊर्जा घर को प्रभावित करती है.

-घर में सकारात्मक ऊर्जा के संचार को बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि हम अपने घर को हमेशा साफ-सुथरा रखें. घर में गंदगी होने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है, लेकिन यदि हम अपने घर को सदैव साफ-सुथरा रखेंगे तो हमारे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *