bhopal
मुंबई के मरीन ड्राइव के बारे में कौन नहीं जानता होगा, लेकिन आज हम मुंबई के मरीन ड्राइव के बारे में नहीं बल्कि भोपाल के वीआईपी रोड के बारे में बताने वाले हैं जो की मरीन ड्राइव से बिलकुल कम नहीं है.
भोपाल की वीआईपी रोड बड़ा तालाब के किनारे से गुजरती है और यहां की खास बात आपको बताएं एक तरफ झील है और दूसरे तरफ वीआईपी यानी खूबसूरत रोड और यहां सुबह और शाम के वक्त लोगों का घूमना होता है कुछ लोग तो सुबह के समय जॉगिंग भी करते हैं.
आपको बता दें कि लोग इसी वीआईपी रोड में जाकर सेल्फी लेते हैं. सेल्फी लेने के लिए वीआईपी रोड के पास ही तालाब में राजा भोज की विशाल प्रतिमा स्थापित है. और उसी प्रतिमा के साथ लोग सेल्फी लेते हैं. यह प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र है.
वीआईपी रोड घूमने वाले लोगों के लिए मुंबई की मरीन ड्राइव जैसे खाने पीने के खूब सारे स्टॉल देखने को मिल जाएंगे.आइसक्रीम के छोटे ठेले वाले भी आपको यहां मिल जाएंगे और पॉपकॉर्न का भी लुफ्त आप सैर करते हुए उठा सकते हैं.
साथ ही यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेंगी.अगर आप भोपाल में हैं और आपको किसी खूबसूरत जगह की तलाश है तो आप यहां जाकर एंजॉय कर सकते हैं.
आपको बताएं कि वीआईपी रोड नाम से प्रसिद्ध यह जगह भोपाल स्टेशन से 6 किमी की दूरी पर स्थित है.
साथ ही इसकी दूरी न्यू मार्केट से बात करें तो तकरीबन 4 किमी है.यहां आने के लिए शहरी सरकारी बसों का उपयोग करके या ऑटो रिक्शा लेकर यहां पहुंच सकते हैं .