Umngot River: भारत में घूमने-फिरने के लिए अनेकों स्थान है. अगर प्रकृति में रहना पसंद है तो उत्तरी पूर्वी राज्यों में जरूर जाएं. भारत के मेघालय राज्य में एक ऐसी ही नदी है जो आजकल खूब सुर्खियां बटोर रही है. यह नदी दुनिया की सबसे स्वच्छ नदियों में से एक है. पानी इतना क्रिस्टल क्लीयर है कि आप पानी के नीचे कंकड़-पत्थर साफ देख पाएंगे. नदी का नाम उमनगोट है, जो पर्यटकों के बीच एक लोकप्रिय गंतव्य है. यह भारत-बांग्लादेश सीमा के पास स्थित है और भारतीय और बांग्लादेशी मछुआरों के लिए एक प्रमुख स्थान है. इस नदी से लोग इसलिए आकर्षित हैं, क्योंकि यह चांदी की तरह चमकती है. इसके ऊपर चल रही नाव ऐसी लगती हैं, मानो हवा में उड़ रही हों.
भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मेघालय में स्थित उमनगोट नदी सोशल मीडिया पर खूब फेमस हो रही है. यहां का पानी कांच जैसा साफ है. यहां हर साल बड़ी तादाद में पर्यटक पहुंचते हैं.
उमनगोत नदी को दावकी नदी के नाम से भी जाना जाता है. यह 15 फीट तक गहरी है, फिर भी नदी के तल में पत्थर साफ-साफ देखे जा सकते हैं.
नदी पर चल रही नाव को देखकर ऐसा लग रहा है मानो वह हवा में तैर रही हो. नदी का पानी इतना स्वच्छ है कि तल में पड़ा एक-एक कंकड़-पत्थर साफ दिखाई दे रहा है.
यहां हर साल दुनिया भर से हजारों पर्यटक नदी की सुंदरता और आसपास के लुभावने दृश्यों का आनंद लेने के लिए आते हैं. इस स्थान पर लगभग हर मौसम में पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है लेकिन बसंत के मौसम में पर्यटकों की भीड़ सबसे अधिक होती है.
यहां पर कभी-कभी नाव सवारी की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती है, जहां विजेता को नकद धन और कभी-कभी ताजा पकड़ी गई मछलियों के साथ पुरस्कृत किया जाता.