फॉलो करें 5 टिप्स,अगर बच्चों के साथ कार में करते हैं ट्रैवल

बच्चों के साथ ट्रैवल करते समय ज्यादातर लोग कार में जाना बेहतर समझते हैं

कार में ट्रैवलिंग के दौरान सीट खाली रखने से बच्चे कंफर्टेबल फील करते हैं
बच्चों को सीट बेल्ट लगाने की सलाह देकर आप उन्हें चोटिल होने से बचा सकते हैं

Car Safety Tips for Children: लॉन्ग ड्राइव पर जाने से लेकर पंसदीदा ट्रैवल डेस्टिनेशन पर पहुंचने के लिए ज्यादातर लोग कार से जाना बेहतर समझते हैं. वहीं ट्रैवलिंग के दौरान लोग अक्सर कार में काफी कंफर्टेबल महसूस करते हैं. साथ ही घूमने जाते समय कुछ लोग बच्चों को भी साथ में ले जाना पसंद करते हैं. हालांकि अगर आप भी बच्चों के साथ कार में ट्रैवल करते हैं. तो ड्राइव करते टाइम कुछ आसान टिप्स (Car safety Tips) फॉलो करके आप अपने साथ-साथ बच्चों के सफर को भी सेफ और शानदार बना सकते हैं.

कार ड्राइव करते समय कुछ लोग बच्चों की सेफ्टी को अवॉयड कर देते हैं. जिससे सफर के दौरान बच्चे मुसीबत में फंस सकते हैं. तो आइए जानते हैं बच्चों के साथ कार में ट्रैवल करने के कुछ आसान टिप्स, जिसे फॉलो करके आप सफर के दौरान बच्चों का खास ख्याल रख सकते हैं.

सीट खाली रखें
बच्चों के साथ ट्रैवल करते समय कार की सीट पर ज्यादा सामान ना रखें. ऐसे में बच्चों को बैठने में दिक्कत होती है. साथ ही बच्चों को चोट भी लग सकती है. इसलिए ट्रैवलिंग के दौरान कार की सीट को खाली रखना बेहतर होता है. जिससे बच्चे कंफर्टेबल होकर सीट पर बैठ सकते हैं.

कार में चाइल्ड लॉक लगवाकर आप बच्चों को सुरक्षित रख सकते हैं-Image-pexels

कार लॉक करें
ट्रैवलिंग के दौरान कई बार बच्चे खेलते समय गाड़ी का लॉक खोल देते हैं. जिससे बच्चे कार से नीचे भी गिर सकते हैं. ऐसे में बच्चों को कार में बिठाने से पहले चाइल्ड लॉक जरुर लगवाएं और सफर शुरु करते समय गाड़ी को लॉक करना ना भूलें.

अकेला छोड़ने से बचें
ट्रैवल करते समय पेरेंट्स अक्सर बच्चों को गाड़ी में अकेला छोड़कर नीचे उतर जाते हैं. ऐसे में कई बार बच्चे खुद को कार में लॉक कर लेते हैं. इसलिए सफर के दौरान बच्चों को कार में अकेला बिल्कुल ना छोड़ें.

विंडो लॉक करना ना भूलें
कार में बैठने के बाद बच्चे अक्सर खिड़की खोलने की जिद करते हैं. हालांकि सफर करते समय कार की खिड़की खुली होने से बच्चे हाथ और सर बाहर निकाल लेते हैं. जिससे उन्हें चोट लगने के भी चांसेस रहते हैं. इसलिए बच्चों को कार में बिठाने के बाद कार की विंडो जरूर लॉक कर दें.

सीट बेल्ट लगाएं
आमतौर पर कार में फ्रंट सीट पर ही सीट बेल्ट लगे होते हैं. ऐसे में झटका लगने पर कार में पीछे बैठे बच्चे चोटिल हो सकते हैं. इसलिए कार की बैक सीट पर भी सीट बेल्ट जरूर लगाएं और सफर करते समय बच्चों को सीट बेल्ट पहनाकर रखें. जिससे बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *