मेथी दाने की मदद से बालों को तेजी से मजबूत बनाया जा सकता है.
2 से 3 बार के इस्तेमाल में ही ये बालों की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं.
Fenugreek Hair Care: किचन में रखे छोटे छोटे पीले रंग के बीज यानी मेथी के दाने को आप अपने बालों की सेहत सुधारने के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं. ये ना केवल झड़ते बालों को मजबूत बना सकते हैं, बल्कि बालों को तेजी से लंबा, शाइनी और मुलायम बनाने में भी काफी असरदार होते हैं. ऐसे में अगर आप मेथी के दाने को अपने हेयर केयर में शामिल कर लें तो आपको काफी फायदा मिल सकता है. इन दिनों बदलते मौसम में बालों का गिरना और कमजोर होना काफी कॉमन प्रॉब्लम है. अगर आप अपने बालों को इसके प्रभाव से बचाना चाहते हैं तो सप्ताह में दो दिन हेयर केयर में मेथी दाने का इस्तेमाल जरूर करें. आइए जानते हैं कि हम हेयर केयर में मेथी दाने का इस्तेमाल किस तरह करें.
बालों में मेथी दाना लगाने का सही तरीका
सबसे पहले एक मुट्ठी मेथी का दाना लें और उसे धोकर रात भर पानी में भिगोने रख दें. अब सुबह उठकर मेथी के दानों को पानी के साथ उबालें. जब ये मुलायम हो जाए तो इसे ठंडा करें और मिक्सी में पेस्ट बना लें. आप चाहें तो इसे अधिक असरदार बनाने के लिए 3-4 गुड़हल की पत्तियां और फूल डालकर भी पेस्ट बना सकते हैं. अब इस पेस्ट को आप कटोरी में निकाल लें. हेयर केयर पेस्ट तैयार है.
इस तरह करें इस्तेमाल
अब आप बालों को सुलझाकर जड़ों में इसके पेस्ट को अच्छी तरह से लगाएं. धीरे धीरे सारे बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगा लें. अब बाल को ढंककर बांध लें. आधे घंटे बाद नॉर्मल पानी से बालों को धो लें. बेहतर होगा कि आप दूसरे दिन बालों में शैंपू करें. इसका असर 2 से 3 प्रयोग में ही नजर आने लगेगा.
मेथी हेयर पैक के फायदे
मेथी दाना में आयरन और प्रोटीन भरपूर होता है जो बालों के लिए काफी जरूरी चीज है. अगर आप ये बालों की जड़ों में नियमित लगाएंगे तो बालों का झड़ना, डैंड्रफ की समस्या, रूखे बेजान बाल की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा. इसके अलावा बालों की ग्रोथ में भी काफी तेजी आएगी. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)