BBC Income Tax Raid: बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तर पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है. हाल ही में बीबीसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात दंगों पर एक डॉक्यूमेंट्री जारी की थी, जिससे देश में विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी. इस पर राजनीति भी हुई थी।
इसी बीच मंगलवार को सूचना मिली कि आयकर विभाग की टीम दिल्ली के 12 खंभा स्थित बीबीसी के दफ्तर पहुंच गई है. 10 से 12 अधिकारियों ने छापेमारी की। कार्रवाई जारी है। कहा जा रहा है कि कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज हाथ लगे हैं।
बीबीसी या आयकर विभाग की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। माना जा रहा है कि आयकर विभाग की इस कार्रवाई पर हंगामा मच जाएगा।