पुलिस तास के पत्तो में मस्त,जनता चोरों से त्रस्त

पुलिस ताश के पत्तों में व्यस्त जनता चोरों से त्रस्त

गंगेव चौकी के अंदर गस्त की जगह ताश के पत्ते फेंटते मिले पुलिसकर्मी

विराट24न्यूज़, रीवा। लॉकडाउन में छूट के बाद चोरी, लूट की वारदातों में इजाफा हुआ है, जिसके लिए गृह मंत्रालय से इन अपराधों को रोकने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए थे, जिसके चलते पुलिस महा निरीक्षक ने बैठक लेकर समस्त थाना प्रभारियों को अपराधों को रोकने के निर्देश दिया है। लेकिन पुलिस चौकी के अंदर ताश के पत्ते फेंटते पुलिसकर्मियों से इस तरह की आशा करना बेनामी लग रहा है। वीडियो देख कर तो नही लगता की घटनाओं को रोकने के लिए कोई प्रयास किया जा रहा है।हालांकि काम के बोझ और कोविड-19 के चलते पुलिस विभाग भी कोरोना से अछूता नहीं है, दबाव भी है जिसके लिए मनोरंजन जरूरी है, लेकिन चौकी के अंदर ड्यूटी के दौरान ताश के पत्तों के साथ खेलना कदापि उचित नहीं है। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जो गंगेव पुलिस चौकी का बताया जाता है, जहां बनियान पहने दो कर्मचारी ताश खेलते दिख रहे हैं।वीडियो वायरल होने के बाद आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि पुलिस ताश के पत्तों में व्यस्त है जबकि आम जनता चोरों से त्रस्त है।

फ़ोटो

00000000000000

बेखौफ बदमाश ने बीच बाजार दुकान के सीसीटीवी कैमरों को किया क्षतिग्रस्त।

विराट24न्यूज़ ,रीवा। अंधेरा होते ही शहर में बेखौफ बदमाश वारदातों को अंजाम देना शुरू कर देते हैं, इसकी मुख्य वजह है कि बीट प्रभारी अपने वीट में मौजूद नहीं रहते ,इसके कई उदाहरण सामने आ चुके हैं, हाल ही में पेट्रोल बम फेंककर दहशत फैलाई गई थी, जिसे पुलिस वालों ने पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। वही बुधवार की रात्रि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ते हुए एक व्यक्ति कैद हुआ है, जो पुलिस की गश्त की पोल खोल कर रख दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी का बताया जाता है, जहां पवन कचेर की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को एक नकाबपोश तोड़ता दिख रहा है। बदमाश 15 मिनट तक उत्पात मचाया और कई सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दिया, घटना की जानकारी सुबह हुई जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा तो सीसीटीवी कैमरे टूटे मिले। दुकान खोलने के बाद कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक किया तो एक कुर्ता पजामा पहना नकाबपोश ब्यक्ति कैमरो को तोड़ते कैद हुआ है, जिसकी शिकायत दुकानदार के द्वारा कोतवाली थाने में दर्ज करा दी गई है।गौरतलब है कि पुलिस अंधेरा होते ही वसूली में व्यस्त हो जाती है। उसी का परिणाम है कि समान थाने में खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी गई थी, वही विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में भी अंधेरा होते ही घर के अंदर घुस कर आग लगाते बदमाश कई वार कैद हो चुके है वही गाड़ियों में तोड़फोड़ आम बात हो गई है। लगातार हो रही घटनाओं से साफ हो जाता है कि रात्रिकालीन पुलिस की गश्त सिर्फ खानापूर्ति के लिए हो रही है।

फ़ोटो

000000000000000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *