नई दिल्ली:
MS Dhoni IPL 2023: आईपीएल 2023 को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल ही है. जल्द ही आईपीएल का रोमांच देखने को मिल सकता है. ऐसी उम्मीद है कि अप्रैल के पहले हफ्ते में ये लीग शुरू हो जाएगी. फैंस बेसब्री से आईपीएल के 16वें सीजन का इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि आईपीएल का आगामी सीजन में वह आखिरी बार मैदान पर खेलते हुए नजर आयेंगे. हालांकि धोनी ने अभी इस तरफ की कोई भी फैसला आधिकारिक तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम मैनेजमेंट को नहीं बताया है, लेकिन फ्रेंचाइजी को इस बात का अंदेशा पहले ही लगा चुकी है.
बता दें कि आईपीएल 2 साल बाद अपने पुराने रंग में नजर आएगा. कोरोना (Covid-19) के बाद आईपीएल फिर से होम एंड अवे फॉर्मेट (Home and Away Format) में खेला जाएगा. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स टीम मैनेजमेंट की कोशिश है कि धोनी अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला घरेलू मैदान चेपॉक में खेले. फ्रेंचाइजी के ऑफिशियल ने इनसाइड स्पोर्ट्स को दिए अपने बयान में कहा, ‘हमें विश्वास है कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है और अपने पसंदीदा मैदान में इसका अंत करना चाहेंगे. हमें इस मामले में सीजन की शुरुआत होने से पहले पूरी जानकारी मिल जायेगी.’
साथ ही उन्होंने कहा, धोनी ने अपने फैसले को लेकर अभी हमें कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. लेकिन ये साफ है कि उनके ऊपर इसको लेकर किसी भी तरह का दबाव नहीं है. वो हमारे कप्तान हैं और टीम के हित में वो वही फैसले लेंगे जो सही होगा. जहां तक टीम मैनेजमेंट की चिंता का सवाल है तो धोनी को हमारा पूरा समर्थन है कि अगर वो इस सीजन के बाद भी खेलना जारी रखना चाहते हैं.
आईपीएल 2023 में स्टोक्स और रहाणे भी CSK का हिस्सा
बता दें कि दिसंबर में हुई आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में सीएसके ने इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और टीम इंडिया के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे पर विश्वास जताते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों के पास बतौर कप्तान काफी अनुभव है जिसका लाभ भी फ्रेंचाइजी को मिल सकता है.