
पिछले साल 2022 में पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में भारत ने विराट कोहली के नाबाद 82 रनों की बदौलत पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था.
उस मुकाबले में 160 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 31 रन पर ही 4 विकेट खो दिए थे. लेकिन कोहली और हार्दिक पंड्या के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने भारत की जीत की उम्मीद बढ़ा दी थी.
आखिरी ओवर में जीत के लिए भारत को 16 रन की जरुरत थी जिसे उसने आखिरी गेंद पर बना लिया.