नशीली कफ सिरप के साथ दो युवक पकड़ाये

विराट24न्यूज़, रीवा। मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस के विशेष अभियान के तहत बैकुंठपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 में एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक डीजे 2 सीएएस9888 को संदिग्ध परिस्थिति में रोककर तलाशी ली थी। कार में बैठे 3 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भाग निकला, जिसे पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा ,जबकि घेराबंदी कर कार में बैठे दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है। जिनकी तलाशी लेने पर कार में एक थैला मिला जिसमें पुलिस को नशीली कफ सिरप बरामद हुई जो 105 सीसी बताई जाती है। पकड़े गए युवकों से पूछताछ में राजेंद्र सिंह पिता कमल भान सिंह उम्र 54 वर्ष निवासी बैकुंठपुर वार्ड क्रमांक 8 तथा शनी विश्वकर्मा पिता श्यामलाल विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी पल्हान थाना बैकुंठपुर के रूप में पहचान हुई है। जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया, जबकि दोनों आरोपियों से पूछताछ में भागने वाले व्यक्ति की पहचान अनिकेत सिंह उर्फ विक्की सिंह पिता राजेंद्र सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी बैकुंठपुर वार्ड क्रमांक 8 के रूप में हुई है जिसकी तलाश की जा रही है। युवकों से पुलिस को नशीली अल्फाजओलम की गोलियां भी बरामद हुई है।

000000000000000000
नशीली कफ सिरप के साथ पकड़े गए युवकों को भेजा गया जेल

विराट24न्यूज़, रीवा। चोरहटा पुलिस ने बीती रात्रि मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को 3 पेटी नशीली कफ़ सिरप के साथ पकड़ा था, जिनसे पूछताछ की जा रही थी ,गुरुवार को पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया। गौरतलब है कि चोरहटा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा को गश्त के दौरान मोटरसाइकिल सवार मुशर्रफ़ खान पिता मुन्ना खान उम्र 48 वर्ष निवासी रानीगंज घोघर एवं संजय श्रीवास्तव पिता बसंत श्रीवास्तव उम्र 44 वर्ष निवासी डीठौरा थाना ताला जिला सतना को हिरासत में लिया था जिनके कब्जे से 360 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद की गई थी, जबकि लालमन जयसवाल निवासी नया बस स्टैंड थाना समान पुलिस को देख कर भाग निकला था, जिसकी तलाश की जा रही है।

000000000000000000

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

विराट24न्यूज़,रीवा।मनगवां पुलिस ने संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार युवकों से पूछताछ किया तो युवकों के द्वारा बाइक के कागज उपलब्ध नहीं कराये गए। शंका होने पर पुलिस ने थाना ले आई जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी की होने की बात कबूल ली, जिसे जप्त कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 17 एमजी 7996 मोटरसाइकिल जप्त किया है। पकड़े गए आरोपियों में सुमित उपाध्याय ,मोहन लाल शर्मा दोनों निवासी बहेरा थाना गढ़ तथा संजीव कुमार मिश्रा उर्फ गोलू मिश्रा निवासी घुचियारी थाना गढ़ बताए जाते हैं।

000000000000000000

बजरंग सेना ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
थाना प्रभारी पर पक्षपात करने का आरोप

विराट24न्यूज़ ,रीवा । गुरुवार का दिन ज्ञापन और प्रदर्शन के नाम रहा, पुलिस अधीक्षक ,कलेक्टर और कमिश्नर को कई ज्ञापन दिए गए और प्रदर्शन किए गए। अलग-अलग संगठनों द्वारा अलग-अलग मामलों में जहां ज्ञापन सौंपा गया वहीं बजरंग सेना ने खुद अपने पदाधिकारी के साथ सरपंच द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा है। बताया जाता है कि बजरंग सेना के पदाधिकारी के विरुद्ध रायपुर कर्चुलियान पुलिस के द्वारा दुर्भावना पूर्वक कार्यवाही की जा रही है,यह भी बताया जाता है कि विधानसभा देवतालाब के अध्यक्ष रवि मिश्रा एवं उनके परिवार को स्थानीय सरपंच ग्राम पंचायत पड़रिया जनपद रायपुर कर्चुलियान अनिल पटेल उर्फ अन्नू तथा उसके साथी अरविंद पटेल, राकेश ,अनूप एवं राकेश पटेल सभी निवासी पुरवा के द्वारा कई बार मारपीट की गई है, जिसमें परिवार के कई सदस्यों को गंभीर चोटें पहुंची थी, सरपंच की प्रताड़ना से बजरंग सेना का पदाधिकारी गांव नहीं जा पा रहा है। क्योंकि शिकायत करने पर आरोपी प्रकरण वापस लेने का दबाव बना रहे है, साथ ही झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हैं। संगठन के लोगों ने रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी के ऊपर पक्षपातपूर्ण कार्यवाही करने का आरोप लगाया है, संगठन के लोगों ने मामले की विवेचना किसी वरिष्ठ अधिकारी से करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।

0000000000000000000

गाय को मारने वालों पर पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही
किसान पुलिस महानिरीक्षक से की शिकायत

विराट24न्यूज़, रीवा। पुलिस महा निरीक्षक कार्यालय पहुंचे किसान ने स्थानीय पुलिस पर गाय के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही ना करने का आरोप लगाया है । मिली जानकारी के अनुसार रामरईस पटेल पिता सरजू पटेल उम्र 61 वर्ष निवासी उधरेगा ग्राम पंचायत पलिया 350 थाना रायपुर कर्चुलियान की गाय को पड़ोसी प्रदीप मिश्रा पिता उदय भान मिश्रा शब्बर लेकर जान से मारने की कोशिश कर रहे थे, जिसके चलते गए के शरीर में गंभीर चोट पहुंची हैं। पीड़ित इसकी शिकायत रायपुर कर्चुलियान थाना में 5 जुलाई को किया था, लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं की, पुलिस महा निरीक्षक कार्यालय पहुंचे किसान ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बावजूद पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही जिसके चलते गाय की हत्या करने का प्रयास करने वालों के हौसले बुलंद हैं।पीड़ित के ऊपर आरोपी प्रकरण वापस लेने का दबाव बना रहे है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *