रीवा:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मार्गदर्शन में प्रदेश भर में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा आयोजित की जा रही हैं।
इसी कड़ी में आज 11 फरवरी को जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के ग्राम पंचायत देवगांव में आयोजित विकास यात्रा में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कन्या पूजन के साथ बेटियों का सम्मान करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बेटियों को हितलाभ वितरित किये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विकास यात्रा प्रदेश के हर गांव में आयोजित की जा रही है, इसका उद्देश्य सरकारी योजनाओं से लोगों को जागरूक कर लाभान्वित करना है। इसके अलावा जिन लोगों को योजनाओं की जानकारी है फिर भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है इसी स्थिति में मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा तत्काल समाधान कारक निराकरण कराया जा रहा है। विकास यात्रा के माध्यम से हर योजना का लाभ लोगों को देना शासन का उद्देश्य है। यह यात्रा एक अभिनव कार्य है, इससे लोगों का हित और लाभ जुड़ा हुआ है।
पानी, सड़क, बिजली, पुल-पुलिया सहित हर लोक कल्याण का कार्य सरकार कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निरंतर जनता की सेवा में तत्पर हैं और हर गांव का विकास हो इसी संकल्प के साथ कार्य किया जा रहा। कार्यक्रम में मन्नू गुप्ता, सरपंच अर्चना पटेल, उपसरपंच राजाराम कोल, सचिव रविशंकर तिवारी, प्रमोद उर्मलिया, पुष्पेंद्र गौतम सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।