हाथ से हाथ जोड़ो अभियान-प्रमोद तिवारी ने सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सासंद एवं सदस्य स्टीयरिंग कमेटी प्रमोद तिवारी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए भाजपा प्रदेश केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा, तिवारी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार विश्व के सबसे युवा देश के युवाओं को भी रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं दे पाई।
देश के प्रत्येक परिवार को महंगाई की आग में झोंक दिया, किसानों को आमदनी दोगुनी करने का झांसा दिया गया, समाज के पिछड़े दलित आदिवासी वर्गों को तरक्की के पर्याप्त अवसर नहीं दिये, अवसर दिया तो बस अपने धन्ना सेठ दोस्तों के लिए सृजित किए गए और सब नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए भारत को नफरत निराशा और नकारात्मकता के दलदल में झोंक दिया है, अब भारत को हर स्तर पर तोड़ा जा रहा है और देश के संसाधनों का रुख मुट्ठी भर लोगों की ओर मोड़ा जा रहा है।
तिवारी ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी इस भारत जोड़ो अभियान को और अधिक व्यापकता प्रदान करने के लिए समूचे देश में 26 जनवरी से 26 मार्च तक एक जन संवाद कार्यक्रम हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चला रही है ,जिसका नेतृत्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटिया कर रही है ,जनता का भारी समर्थन मिल रहा है।
https://www.virat24news.com/?p=6945