पारिश्रमिक ना मिलने से नाराज श्रमिक चढ़ा वायलर में

वेतन ना मिलने से आक्रोशित श्रमिक चढ़ा फैक्ट्री के बायलर में

विराट24न्यूज़, रीवा। लॉकडाउन के चलते उद्योग संचालक जहां श्रमिकों की छटनी कर रहे हैं, वही श्रमिकों का पारिश्रमिक नहीं दे रहे हैं । जिसके चलते श्रमिकों का परिवार भूखों मरने की कगार पर पहुंच गया है। जिसके चलते आए दिन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके बावजूद जब प्रबंधन के कान में जूं नहीं रेंग रही तो आत्मघाती कदम उठाने के लिए विवश हो रहै हैं । ऐसी ही घटना चोरहटा थाना क्षेत्र के अल्ट्राट्रेक सीमेंट प्लांट में घटी है। जहां मंगलवार की सुबह श्रमिक दीपक सिंह प्लांट के बायलर में चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी दे दी। श्रमिक का आरोप था कि एमएस इंजीनियरिंग द्वारा उसका 8 माह का वेतन 24500 पिछले 3 वर्षों से बकाया है। कंपनी के अधिकारी सत्य सिंह और जेपी सिंह के द्वारा आश्वासन दिया जाता है, लेकिन वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है घटना की जानकारी लगते ही मौके पर सुरक्षाकर्मियों के साथ प्रशासनिक अमला पहुंचा और पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद बॉयलर से युवक को नीचे उतारा है। बताया जाता है कि इस दौरान प्रबंधन ने उसे आश्वासन दिया है कि उसका शेष वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।

फ़ोटो
000000000000000000

दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश पकड़ाए चोरी का सामान बरामद

विराट24न्यूज़, रीवा। लॉकडाउन के दौरान बंद दुकान का ताला चटका कर सामान पार करने वाले बदमाशों को बिछिया पुलिस हिरासत में लेकर चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपी मन्ना उर्फ सलमान खान पिता चुन्नी खान उम्र 19 वर्ष निवासी कुठुलिया थाना बिछिया तथा आजाद खान उर्फ अज्जू पिता अच्छे खान उम्र 23 वर्ष निवासी बिछिया बताए जाते हैं । गौरतलब है कि 9 अगस्त की दरमियानी रात बघेल ट्रेडर्स कुठुलिया में बदमाशों ने ताला तोड़कर ट्रैक्टर की बैटरी 4 नग बजाज कंपनी के सेलिंग फैन 60 नग पाइप जोड़ने का लोहा क्लैंप एवं एक नग लोहे की जंजीर कुल कीमती 35500 की चोरी की थी। पीड़ित ज्ञानेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर दोनों बदमाशों को पुलिस पकड़ कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

00000000000000000000
अलग-अलग घटनाओं में चार की मौत पानी में डूबने सड़क दुर्घटना और सर्पदंश से गई जान

विराट24न्यूज़, रीवा। मंगलवार को जिले में अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की जानें चली गई। पुलिस सभी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

नदी में तैरता मिला शव

पहली घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की बताई जाती है ,जहां पटना नदी में शव तैरता देखा गया था, जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची बैकुंठपुर पुलिस शव को बाहर निकालकर पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल पहुंचाया है। मृतक की पहचान राकेश द्विवेदी पिता लक्ष्मण दुबेदी उम्र 30 वर्ष निवासी कटकी थाना बैकुंठपुर बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार युवक पेशे से ऑटो चालक था जो विगत 3 दिनों से लापता था, जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे, मंगलवार की सुबह बैकुंठपुर पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दिया था की बरहा घाट से एक शव बहता देखा गया है, जो पटना की ओर जा रहा है, जानकारी लगते ही बैकुंठपुर पुलिस पटना पहुंची जहां छत बिछत शव बरामद किया गया है। बताया जाता है कि युवक विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत निराला नगर में रहकर ऑटो चलाने का काम रहा था । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के किन परिस्थितियों में मौत हुई है इसका खुलासा हो सकेगा।

एफएसएल टीम ने किया निरीक्षण

युवक का शव मिलने के बाद उसके दोनों हाथ बंधे प्रतीत हो रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने एफएसएल टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया था, मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने शव का बारीकी से निरीक्षण किया है ,युवक के शरीर में बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं ,लेकिन जिन परिस्थितियों में युवक का शव मिला है उससे हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है ,वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाने की बात कर रही है।

दूसरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पड़रा की बताई जाती है, जहां कृष्णा कोल पिता रिंकू कोल उम्र 15 वर्ष निवासी सुमरहा सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था ,जिसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उपचार के दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया।

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत

तीसरी घटना भी चौरहटा थाना क्षेत्र की बताई जाती है, मिली जानकारी के अनुसार समय लाल यादव पिता मथुरा प्रसाद यादव उम्र 45 वर्ष निवासी बरा 4 अगस्त को सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था ,जिसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया था ,उपचार के दौरान मंगलवार को युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।

सर्पदंश से वृद्ध की मौत

चौथी घटना सिरमौर थाना क्षेत्र के पड़री गांव की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार शिव प्रसाद विश्वकर्मा पिता रामखेलावन उम्र 60 वर्ष निवासी पड़री को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया था। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *