
*11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है
*प्रचार वाहन हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
*लोक अदालत का आयोजन आगामी 11 फरवरी को
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.एन.मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय रीवा द्वारा आगामी 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु लोक अदालत प्रभारी सी.एम. उपाध्याय एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अहमद रजा ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया। प्रचार वाहन द्वारा रीवा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोक अदालत के आयोजन के संबंध में प्रचार प्रसार किया जायेगा। इस अवसर प्रथम अपर जिला न्यायाधीष मुकेश कुमार मलिक,षष्टम जिला न्यायाधीश आशीष ताम्रकार मुख्य न्यायिक मजिस्टेट रूप सिंह कनेल तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिश्रा उपस्थित रहें।