Gwalior : स्कूल के लिए निकला नाबालिग छात्र लापता!

स्कूल निकला नाबालिग छात्र लापता !

परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका !

CCTV फुटेज से छात्र को तलाश रही पुलिस !

ग्वालियर जिले के आंतरी थाना क्षेत्र में रहने वाला एक 15 वर्षीय नाबालिग छात्र पिछले तीन दिन से गायब बताया जा रहा है। नाबालिग के परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर SSP अमित सांघी से मुलाकात की, परिजनों को ये भी डर है कि कहीं कुछ अनहोनी ना हो गई हो, परिजनों का यह भी कहना है कि उसके बच्चे के मोबाइल से दो तीन बार कॉल आया है लेकिन कोई बात नहीं कर रहा है जब वह नंबर लगाते हैं तो फोन बंद आ रहा है। उधर पुलिस ने नाबालिग छात्र के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि जल्दी ही वह उनके बच्चे का पता लगाया जायेगा।बता दें कि आंतरी थाना क्षेत्र के गाँव मानिकपुर में रहने वाला 14 साल का छात्र सचिन गुर्जर ग्वालियर शहर के हेमा कान्वेंट स्कूल कम्पू में पढता है , 31 जनवरी को वो घर से स्कूल के लिए निकला था, वो महाराज बाड़े चौराहे तक पैदल आया उसके बाद किसी से लिफ्ट लेकर चला गया उसके बाद शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा। तो परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन जब निराशा हाथ लगी तो परिजनों ने उसकी आंतरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, जब दो दिनों में आंतरी पुलिस बच्चे की कोई खोज खबर नहीं निकाल पाई तो 2 फरवरी गुरुवार को गुर्जर समाज का एक प्रतिनिधिमंडल SSP अमित सांघी से मिलने पहुंचा।परिजनों ने आशंका जताई है कि कहीं सचिन को बहला फुसलाकर कोई अज्ञात व्यक्ति तो अपने साथ नहीं ले गया है या किसी ने उसका अपहरण कर लिया है, पुलिस ने गुर्जर समाज के लोगों की बात सुनने के बाद उन्हें भरोसा दिलाया है कि नाबालिग को जल्दी ही ढूंढ निकाला जायेगा।

आंतरी थाना सर्किल के एडिशनल एसपी जयराज कुबेर ने बताया कि स्कूल जाने के लिए एक बच्चा घर से निकला था लेकिन वह घर नहीं लौटा है। उसके परिजनों ने एसपी कार्यालय आकर आवेदन दिया है। बच्चे को जल्द ही तलाश कर लिया जाएगा। 

ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *