भारतीय रेलवे:73 साल से इस ट्रेन में लोग बिना टिकट के कर रहे हैं सफर,जानिए क्यों है फ्री

भारतीय रेलवे:73 साल से इस ट्रेन में लोग बिना टिकट के कर रहे हैं सफर,जानिए क्यों है फ्री

          भारतीय रेलवे एशिया में दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और दुनिया में चौथा सबसे बड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,देश में कुल 12,167 पैसेंजर ट्रेनें हैं।इसके अलावा भारत में 7,349 मालगाड़ी ट्रेनें हैं।       

भारतीय रेलवे में प्रतिदिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी आबादी के बराबर यानी 23 मिलियन से अधिक यात्री यात्रा करते हैं। अगर आपने कभी ट्रेन में सफर किया है तो आपको पता होगा कि किराया अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से होता है। कई ट्रेनें ऐसी हैं जिनमें सफर करने के लिए काफी किराया देना पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी ट्रेन भी है,जिसमें आप फ्री में सफर कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इस स्पेशल ट्रेन के बारे में।

ट्रेन भाखड़ा नागल डैम तक चलती है
आपको बता दें कि यह ट्रेन हिमाचल प्रदेश और पंजाब की सीमा पर चलती है। अगर आप भाखड़ा नागल डैम देखने जाते हैं तो आप फ्री में इस ट्रेन के सफर का लुत्फ उठा सकते हैं। दरअसल यह ट्रेन नागल से भाखड़ा डैम तक चलती है। पिछले 73 साल से इस ट्रेन से 25 गांवों के लोग मुफ्त में सफर कर रहे हैं। आप सोच रहे होंगे कि जहां एक तरफ देश की तमाम ट्रेनों के टिकट के दाम बढ़ाए जा रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ लोग इस ट्रेन में फ्री में सफर क्यों करते हैं और रेलवे इसकी इजाजत कैसे देता है?

भागरा बांध की जानकारी के लिए ट्रेन चलाई
दरअसल, यह ट्रेन भागरा डैम की जानकारी देने के मकसद से चलाई जाती है. ताकि देश की आने वाली पीढ़ी जान सके कि देश का सबसे बड़ा भाखड़ा बांध कैसे बना। उन्हें पता होना चाहिए कि इस बांध को बनाने में किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड इस ट्रेन का संचालन करता है। इस रेलवे ट्रैक को बनाने के लिए पहाड़ों को काटकर दुर्गम रास्ता बनाया गया था.

पिछले 73 सालों से लोग फ्री में सफर कर रहे हैं
यह ट्रेन पिछले 73 सालों से चल रही है। इसे पहली बार साल 1949 में चलाया गया था। इस ट्रेन से रोजाना 25 गांवों के 300 लोग सफर करते हैं। इस ट्रेन का सबसे ज्यादा फायदा छात्रों को होता है। ट्रेन नंगल से डैम तक चलती है और दिन में दो बार यात्रा करती है। ट्रेन की खास बात यह है कि इसके सभी कोच लकड़ी के बने हैं। इसमें न तो हॉकर मिलेगा और न ही आपको टीटीई मिलेगा।

ट्रेन डीजल इंजन से चलती है
यह ट्रेन डीजल इंजन से चलती है। एक दिन में 50 लीटर डीजल की खपत होती है। इस ट्रेन का इंजन एक बार स्टार्ट होने के बाद भाखड़ा से वापस आने के बाद ही रुकता है. इस ट्रेन से बरमाला, ओलिंदा, नेहला भाखड़ा, हंडोला, स्वामीपुर, खेड़ा बाग, कालाकुंड, नंगल, सालंगडी सहित भाखड़ा के आसपास के गांवों के लोग यात्रा करते हैं।

दिन में दो बार चक्कर लगाना
यह ट्रेन नंगल से सुबह 7:05 बजे चलती है और करीब 8:20 बजे यह ट्रेन भाखड़ा से नंगल की ओर वापस आती है। वहीं, एक बार फिर दोपहर में 3:05 बजे यह नंगल से चलती है और शाम को 4:20 बजे भाखड़ा बांध से वापस नंगल आती है। ट्रेन को नंगल से भाखड़ा बांध तक पहुंचने में लगभग 40 मिनट लगते हैं। जब ट्रेन चलाई गई थी तब इसमें 10 कोच चलते थे, लेकिन अब इसमें सिर्फ 3 कोच हैं। इस ट्रेन में एक कोच पर्यटकों के लिए और एक महिलाओं के लिए आरक्षित होता है। 

One attachment • Scanned by Gmail

ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *