रीवा:किसानों ने ट्रैक्टर मार्च के साथ राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

किसानों ने ट्रैक्टर मार्च के साथ राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

गत दिवस जहा सारे देश में गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया तो वही दूसरी ओर संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आवाहन पर गणतंत्र दिवस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा संभाग इकाई रीवा के किसान  अपने-अपने ट्रैक्टर के साथ तिरंगा झंडा एवं किसान संगठनों के झंडे लगाकर सुबह 11 बजे करहिया मंडी पहुंचे जहां किसान ध्वजारोहण करने के बाद मंडी से ट्रैक्टर मार्च के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचे मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि मोर्चे ने एमएसपी की कानूनी गारंटी का कानून बनाए जाने बिजली संशोधन विधेयक 2022 वापस लिए जाने लखीमपुर खीरी कांड के दोषी मंत्री अजय मिश्र टेनी की गिरफ्तारी बर्खास्तगी कर्ज मुक्ति किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों की वापसी किसानों को पेंशन सहित रीवा जिले के सुअर पशुपालकों के मुआवजे की मांग रेलवे भूमि अधिग्रहण किसानों के परिजनों को नौकरी हवाई अड्डा भूमि अधिग्रहण किसानों की समस्याओं आवारा पशुओं की समस्या सहित विभिन्न मुद्दों का ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित कलेक्टर रीवा को सौंपा गया ज्ञापन दौरान सैकड़ों की संख्या में किसानों के साथ बंसल समाज के आंदोलनकारी भी उपस्थित रहे ज्ञापन के बाद किसान कलेक्ट्रेट में 113 दिनों से जारी मोर्चे की अगुवाई में सुअर पशुपालकों के महापड़ाव आंदोलन स्थल के लंगर में शामिल होकर अपने अपने घरों के लिए रवाना हुए गणतंत्र दिवस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान करते हुए कहा कि बंसल समाज का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं कर देती ट्रैक्टर मार्च ज्ञापन के दौरान प्रमुख रूप से संयोजक शिव सिंह किसान नेता ,रामजीत सिंह ,उमेश सिंह, भैयालाल त्रिपाठी ,गया प्रसाद मिश्रा ,कुंवर सिंह किसान, सुब्रत मणि ,इंद्रजीत सिंह संखू ,अभिषेक कुमार पटेल, शोभनाथ कुशवाहा ,विश्वनाथ चोटीवाला, मिथिला सिंह, तेजभान सिंह ,सुग्रीव सिंह ,संतकुमार पटेल ,अनिल सिंह, रमेश सिंह, जयभान सिंह ,अशोक चतुर्वेदी ,धीरेंद्र सिंह ,अभय राजसिंह ,घनश्याम सिंह, वीरभान सिंह, विवेक पटेल ,अनूप सिंह धोनी, सचिन सिंह ,सर्वेश सिंह, अविनाश सिंह ,बृजभान सिंह अन्य संगठनों से मीसाबंदी बृहस्पति सिंह, सपा प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह किसान, हितैषी मास्टर बुद्धसेन पटेल समाजसेवी पूर्णानंद तिवारी, समाजसेवी लालमणि पांडे ,गिरिजेश सिंह सेंगर, डॉ प्रतिभा सिंह ,डॉक्टर जयपाल सिंह ,अमित सोहगौरा ,संजय निगम ,ओबीसी नेता शिवेंद्र सिंह गुड्डा ,दिनेश सिंह ,पप्पू कनौजिया ,बीएल सेन बबलू कुशवाहा, दिनेश डायमंड ,गायिका मोना विश्वकर्मा ,रमेश पटेल ,फौजी निर्भय पटेल, अरुण पटेल ,गोलू पूर्व सरपंच, रामायण पटेल, कृष्णकुमार पटेल ,दिनेश पटेल आदि सैकड़ों की संख्या में मोर्चे के साथी शामिल रहे ।

इस ट्रैक्टर रैली में महिला सशक्तिकरण का भी अनूठा उदाहरण देखने को मिला।जिसमे भारतीय परिधान में एक महिला ट्रैक्टर चलाते हुए दिखी,जो पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर रही।निश्चित रूप से ऐसी तस्वीरें समाज में एक संदेश देने का काम करती है। 

2 Attachments • Scanned by Gmail

ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *