गर्ल्स नर्स हॉस्टल में लगी आग छात्राओं ने किया हंगामा रहने से किया इनकार
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध गांधी मेमोरियल अस्पताल के पीछे बने नर्स हॉस्टल में उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब शॉर्ट सर्किट से लगी आग छात्रा के कमरे के सभी सामान को जलाकर राख कर दिया ,घटना की जानकारी लगते ही अस्पताल प्रबंधन के बीच हड़कंप मच गया, आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया इस दौरान सैकड़ों नर्सिंग छात्रा एकत्र हो गई और आरोप लगाया कि एक कमरे में दो दर्जन छात्राएं रहती है एक कॉमन बाथरूम है जिससे कई प्रकार की दिक्कतें होती है ,होस्टल जर्जर हो चुका है। वहीं मौके पर पहुंचे श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर सारस्वत ने बताया कि हॉस्टल जर्जर है उसकी मरम्मत करा कर चुस्त दुरुस्त किया जाएगा ,जबकि संगठन की अध्यक्ष अंबिका तिवारी ने बताया कि 1 माह के अंदर 100 सीटर हॉस्टल उपलब्ध कराने की मांग की गई है अगर उपलब्ध कराया जाता है तो ठीक नही छात्राओं के साथ प्रबंधन से बात करेंगी