सड़क दुर्घटना में घायल युवक के परिजन लेकर पहुंचे विधायक आवास
स्थानीय पुलिस पर कार्यवाही ना करने का आरोप
विराट24न्यूज़ ,रीवा। सड़क दुर्घटना में घायल युवक के परिजन स्थानीय पुलिस के द्वारा घटना को अंजाम देने वाले वाहन मालिक के खिलाफ कार्यवाही ना करने का आरोप लंबे समय से लगा रहे है। एक बार फिर घायल को लेकर परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक से मुलाकात नहीं हुई तो सीधे उठाकर विधायक राजेंद्र शुक्ला के अमहिया स्थित आवास पहुंचे और दरवाजे में रखकर धरने पर बैठ गए।विधायक आवास से बाहर निकले कर्मचारियों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक विधायक राजेंद्र शुक्ला स्वयं आकर घायल से मुलाकात नहीं की और उसे उपचार की समुचित ब्यवस्था के साथ-साथ कार्यवाही का आश्वासन नहीं दिया तब तक परिजन नहीं माने। मामला गुड़ थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार 18 मई 2020 को मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को कार क्रमांक एमपी 17 सीसी 0 785 का चालक तमरा दुआरी रॉड में टक्कर मार कर घायल कर दिया था। घटना के बाद घायल सज्जन शर्मा को संजय गांधी अस्पताल लाया जा गया था जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया था। वही दूसरे घायल अजय दुबेदी को उपचार के लिए आईसीयू में भर्ती किया गया था। हालत गंभीर होने पर नागपुर रेफर कर दिया गया था। उपचार कराकर लौटे घायल अजय द्विवेदी के परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और जब पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह से मुलाकात नहीं हुई तो घायल को लेकर राजेंद्र शुक्ला के आवास पहुंच गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक को बचाने के लिए गुढ़ पुलिस सादे कागज में हस्ताक्षर करवा रही है, 4 अगस्त को गुढ़ थाने में पदस्थ महिला एसआई शिखा पाठक घायल का बयान लेने पहुंची और जिस कागज पर बयान लिखा उसमें हस्ताक्षर ना कराकर उसके पीछे लगे खाली पन्ने में हस्ताक्षर कराया था। जिसके चलते उन्हें शक है कि पुलिस वाहन चालक को बचाने के लिए उनसे खाली पेज में हस्ताक्षर करा रही है। वहीं यह भी आरोप लगाया कि पुलिस घटना के बाद उक्त कार को पकड़ा था लेकिन उसे छोड़ दिया है। विधायक राजेंद्र शुक्ला ने घायल को समुचित उपचार व्यवस्था कराने के साथ जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ और घायल को लेकर परिजन घर चले गए। घटना के संबंध में विधायक राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि पुलिस से बात की गई है। पुलिस का कहना है कि जिस वाहन पर पीड़ित पक्ष घटना को अंजाम देने की बात कह रहा है। वह वाहन के द्वारा घटना घटित नहीं की गई है, इसके बावजूद घायल और मृतक के परिजनों को आशंका है जिसकी जांच कराई जाएगी, साथ ही घायल के उपचार की समुचित व्यवस्था कराने का भी श्री शुक्ला ने अस्वाशन दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतक के परिजनों को मदद कराने के लिए मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही है।
0000000000000