ट्रेन की स्पीड को चुनौती दे रही गौ माता
-खबर सतना जिले से है जहां उस समय बड़ा हादसा टल गया जब रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो नंबर पर इंदौर हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस पहुंची लेकिन गाड़ी के आगे गाय दौड़ लगा दी गाय रेलवे स्टेशन में कैसे पहुंची यह रेलवे ही बता सकता है, लेकिन आगे आगे गाय दौड़ती रही और पीछे से ट्रेन का चालक हॉर्न बजाता रहा ,हालांकि यह बात अलग है कि अगर गाय की टक्कर ट्रेन से होती तो गाय टूटती या रेल ऐसी बातें कहकर लोग चटकारे लगा रहे थे , ड्राइवर की सतर्कता के चलते किसी प्रकार की घटना नहीं घटी और गाय दौड़ती हुई रेलवे स्टेशन से आगे निकल गई। दरअसल मामला रविवार करीब 11:10 सुबह का है जब प्लेटफार्म नंबर 2 पर गाड़ी क्रमांक 22912 इंदौर हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस पहुंची तो उसके आगे गाय को दौड़ता देख लोग वीडियो बनाना शुरू कर दिया आप भी देखकर अचंभित रह जाएंगे कि किस तरह से सड़क से लेकर रेलवे पटरी तक गोवंश मरने के लिए विवश है।