ऑटो सवार महिला के हाथ से बैग छीन ले गए बदमाश लाखों का सामान चोरी

रीवा ब्रेकिं

इस वक्त की बड़ी खबर है रीवा से जहां विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑटो सवार महिलाओं के साथ लूट की घटना घटित हुई है दरअसल रिश्तेदारी में जा रही महिलाओं का बैग छीनकर बाइक सवार रफूचक्कर हो गए, बताया जाता है कि ढाई लाख से अधिक कीमती सोने-चांदी के जेवर नकदी और सामान रखा हुआ था, उक्त घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अजगरा गांव में घटित हुई है ,बताया जाता है कि आरोपी लंबी दूरी से ऑटो का पीछा कर रहे थे और सुनसान इलाका पाते ही वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए ,घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है वहीं पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की घेराबंदी के लिए टीमें लगाई गई हैं। पीड़ित सविता साकेत पति लाला प्रसाद साकेत निवासी हरिहरपुर थाना सगरा की रहने वाली बताई जाती है ,जिसके साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जाता है की मुडीयारी थाना बैकुंठपुर सेआ रही ऑटो में महिलाएं सवार हुई थी, और अपनी बेटी और नाती के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के निपनिया मोहल्ले में जन्मदिन की पार्टी मनाने जा रही थी, जैसे ही अजगरा फूलमती मैरिज गार्डन के पास पहुंची उसी समय पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने हैंड बैग छीनकर रफूचक्कर हो गए,बैग में लाकेट मंगलसूत्र कान का झुमका और चांदी की पायल रखी हुई थी बताया जाता है कि बैग में 3000 नगदी मोबाइल का चार्जर चश्मा और अन्य वस्तुएं भी छीन कर फरार हो गए है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *