एसकेएम की अगुवाई में बसोर समाज के आंदोलनकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
34वें दिन जारी रहा बसोर समाज का महापड़ाव
रीवा 8 नवंबर 2022 ...सुअर पशु पालकों को मृत सुअरो का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुखो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई पर बसोर समाज का कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव 34वें दिन जारी रहा मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि एसकेएम की अगुवाई में सैकड़ों बसोर समाज के आंदोलनकारियों ने महापड़ाव स्थल से रैली के माध्यम से पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को ज्ञापन सौंपकर त्वरित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर मुआवजा दिलाने जाने आश्वासन दिया है महापड़ाव में बसोर समाज के प्रमुख प्रदीप बसोर सरजू बसोर राजेश बसोर रमेश उर्फ राजभान बसोर मलखान बंसल शकोचिल प्रसाद बसोर पार्षद मनोज बंशकार पार्षद शंकर बंसल बंसल पार्षद अभयराज दिनेश बंसल मुन्नालाल राजेंद्र संतोष गौतम बंसल भगवानदास नीलम लक्ष्मी ललिता गीता नीलू सुखरनियां गौरी किसन सुमन आदि सैकड़ों की संख्या में आंदोलनकारी उपस्थित रहे संचालन किसान नेता इंद्रजीत सिंह संखू ने किया ज्ञापन दौरान मोर्चे के नेता संतकुमार पटेल अभिषेक कुमार पटेल निर्भय पटेल आदि शामिल रहे महापड़ाव स्थल पर लगातार लंगर जारी है आंदोलनकारियों ने कहा कि मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन लड़ेंगे तो जीतेंगे जरूर