मध्यांचल ग्रामीण बैंक की दीवार तोड़कर घुसे बदमाश
दो सेट कंप्यूटर और डिवाइस हुआ चोरी
विराट24न्यूज़, रीवा ।शुक्रवार की सुबह मध्यांचल ग्रामीण बैंक वीणा के कर्मचारी बैंक खोलने पहुंचे तो बैंक का दरवाजा खुला पाया। और जब अंदर जाकर देखा तो बैंक के अंदर रखे दो कंप्यूटर गायब थे साथ ही बैंक के पीछे की दीवार टूटी हुई थी।जिसे तोड़कर बदमाशों के अंदर घुसने की जानकारी हुई।कर्मचारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची हैंडेड डायल पुलिस मौका मुआयना कर सेमरिया थाना प्रभारी को बताया।बैंक में चोरी की वारदात की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी के पैरों तले जमीन खिसक गई और मौके पर पहुंच गए। मौका मुआयना करने के बाद एफएसएल टीम और डॉग स्कॉट को बुलाया गया।मौके पर पहुंची डाग स्क्वायड और एफएसएल टीम ने अहम साक्ष्य जुटाए हैं, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस को बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक दिखाई दिए हैं, जो कंप्यूटर चोरी कर मुख्य गेट से जाते दिख रहे हैं, फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। बताया जाता है कि बैंक का मुख्य गेट खुला हुआ था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बैंक का कर्मचारी पूरी वारदात में शामिल हो सकता है। बदमाशों ने बैंक के पीछे की दीवार तोड़कर मामले को सेंध मारी की तरफ मोड़ने का प्रयास किया है । लेकिन जितना छोटा छेद दीवाल में किया गया है उससे माना जा रहा है कि कोई अंदर प्रवेश नहीं कर सकता। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश दो कंप्यूटर 2 पीसी लेकर मुख्य गेट से जाते दिख रहे हैं। जो अपना चेहरा नकाब से ढके हुए है। बैंक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने लॉकर में हाथ नहीं लगाया है, जबकि घटना के समय बैंक के लॉकर में लाखों का केस रखा हुआ था। बदमाशों ने गुरुवार की रात 1 से 2 के बीच वारदात को अंजाम दिया है।
0000000000000