पैसों के लालच में बहू ने लगाया सशुर पर दुष्कर्म का आरोप

पैसों के लालच में बहु ने ससुर पर दर्ज कराया दुष्कर्म का आरोप
164 के बयान में पलटी मामले की विवेचना जारी

विराट24न्यूज़ रीवा। दुष्कर्म पीड़ितों को शासन से मिलने वाली मदद के लालच में एक बहु ने अपने ससुर के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाकर महिला थाने में एफ आई आर दर्ज करा दी। पुलिस एफआईआर दर्ज कर जब पीड़िता का 164 का बयान कराने न्यायालय लेकर पहुंची तो पीड़िता आरोप से मुकर गई, जिसके बाद पुलिस अब पूरे मामले की विवेचना कर रही है। घटना मनगवां थाना क्षेत्र के फूलपुर टिकुरी गांव की बताई जाती है, जहां के निवासी रामलाल सोंधिया की सगी की बहू ने 22 जुलाई को महिला थाना पहुंचकर ससुर के द्वारा जबरदस्ती दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था। पीड़िता ने बताया था कि 5 और 6 जून को ससुर ने जबरजस्ती दुष्कर्म किया था । बताया जाता है कि बहू बिहार की रहने वाली है और बेटे के साथ दिल्ली में रह रही थी। लॉकडाउन के दौरान ग्रह ग्राम आई हुई थी, जहां ससुर पर आरोप लगा दिया था, आर्थिक तंगी के चलते पैसों का लालच दे कर पड़ोसी ने एक तीर से दो निशाना साधने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की जांच और 164 के बयान में महिला अपने बयान से मुकर गई। बताया जाता है कि आरोप लगाने वाली बहू दिल्ली जाने की तैयारी में है जिसको पैसों की जरूरत होने पर ससुर पर आरोप लगा दिया था।

फ़ोटो

00000000000

दो बच्चों की मां के साथ शादी का झांसा देकर रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म मामला दर्ज

विराट24 न्यूज़ रीवा। प्रेम जाल में फंसा कर रिश्तेदार ने महिला की अस्मत लूट ली। शादी करने का झांसा देकर इज्जत लूटने वाला अब फरार बताया जाता है। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र की है, मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजकिशोर निवासी सीधी अपने रिश्ते की महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था, महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपी मुकर गया ,महिला पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के हसलो की बताई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *