मोटरसाइकिल सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर एक की मौत एक घायल।
विराट24न्यूज़ ,रीवा । मोटरसाइकिल सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया , स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया वही दूसरे की हालत गंभीर बताई जाती है । घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की है जहां जय श्री साकेत पीता लालता साकेत निवासी सरई थाना गढ़ अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से रीवा आरहा था। मोटरसाइकिल सवार जैसे ही विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पास पहुंचे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारते हुए घायल कर दिया था। घटना में जयश्री साकेत की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।