मारपीट और एससी एसटी के आरोपी गिरफ्तार
विराट24न्यूज़ ,रीवा। फरार वारंटीयों की धरपकड़ अभियान के तहत सिरमौर पुलिस एससीएसटी एक्ट के फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा रावत पिता लल्लू रावत उम्र 18 वर्ष निवासी पड़री के साथ होली के दिन मारपीट की गई थी। बताया जाता है कि पीड़ित नहर से वापस आ रहा था जहां सीताराम कुशवाहा ,अखिलेश सोनी ,शिवम सोनी सभी निवासी पड़री थाना सिरमौर ने गालियां देते हुए मारपीट किया और जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस 294, 323 ,506, 34 एससीएसटी एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया था। मुखबिर की सूचना पर 21 जुलाई को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर दिया।
00000000000