5 जुआरी गिरफ्तार

जुआ खेलते पांच जुआरी पकड़ाए
विराट24, रीवा। लॉकडाउन के दौरान गश्त कर रही पुलिस को सूचना मिली थी कि नाले के किनारे बैठ कर जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर 5 जुआरियों को पकड़ लिया, जिन की तलाशी लेने पर नगदी और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। मामला चाकघाट थाना क्षेत्र के पेलना नाला का बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार चाकघाट पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए  नगर भ्रमण में निकली थी, इसी दौरान सूचना मिलने पर कार्यवाही की है। पकड़े गए जुआरियों में छोटू माझी पिता लक्ष्मी माझी निवासी बघेडी, भरत केवट पिता गोमती केवट, बेटू उर्फ विजय साकेत पिता रामायण साकेत, अजीत कुमार पीता राजकुमार माझी और पुष्प राज केवल पिता राम नरेश केवट निवासी बघेडी थाना चलघाट के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है,बताया जाता है कि जुआरी सुबह 11 बजेबनाले के किनारे बैठकर जुए की फड़ लगा रखी थी, जिनसे 1020 नगदी जप्त की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *