प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने के बाद गर्भवती युवती ने आग लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास
अमहिया थाना क्षेत्र के कम शरीयत मोहल्ले की घटना
विराट24 , रीवा। अमहिया थाना क्षेत्र के कम शरीयत मोहल्ले में उस समय सनाका खिंच गया जब एक युवती अपने छत में खड़ी होकर आग लगा ली । घटना की जानकारी लगते ही आसपास अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया और स्थानीय लोगों ने दौड़कर जल रही युवती को बचाया और आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया । जहां मौके पर पहुंची पुलिस और तहसीलदार ने बयान दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार धोबिया टँकी कमसरियत मोहल्ला निवासी युवती का पड़ोसी जीशान उस्मानी नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था । इसी दौरान युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ लंबे समय से शारीरिक संबंध बना डाला। जब युवती गर्भवती हो गई और उसने शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। युवती ने चिकित्सक से दिखाकर उपचार कराने की भी बात कही तो युवक ने मना कर दिया । शादी के नाम से धोखा खाने वाली युवती समाज में बदनामी के डर से रविवार की सुबह करीब 8 बजे घर के छत में आग लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल मौके पर पहुंचे और तहसीलदार को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने युवती का बयान दर्ज किया है । युवती के बयान के बाद पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया है ।गंभीर रूप से जली युवती का संजय गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
विराट24 वर्जन
मैंने गलती की थी, उस गलती के चलते मेरे पेट में 8 माह का बच्चा था, जिसान उस्मानी शादी करने से इंकार कर दिया जिसके चलते मैं आग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करना चाहती हूं।
आत्महत्या का प्रयास वाली युवती
विराट24वर्जन
घर की छत में यूवती के द्वारा आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया गया है, गंभीर रूप से जली युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचकर तहसीलदार के समक्ष बयान दर्ज किए गए हैं। जिस युवक पर युवती ने आरोप लगाया है उसकी तलाश की जा रही है।
शिवा अग्रवाल थाना प्रभारी अमहिया
फ़ोटो
0000000000000000000000000000