महिला अपराधों में आई बाढ़
एक दर्जन किशोरियों का हुआ अपहरण एक के साथ दुष्कर्म एक के साथ छेड़छाड़
virat24,रीवा। जिले में महिलाओं के अपहरण, छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामलों में कमी नहीं आ रही है। हर माह जिले में औसतन 300 से अधिक प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की संख्या सबसे अधिक है।
इस वर्ष जनवरी से मई के बीच महिला अपराधों के आंकड़ों में अपहरण, छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रकरणों की संख्या काफी अधिक है। सामान्य अपराध जैसे घरेलू हिंसा के मामलों में केस दर्ज होने का औसत भी हजारों में है। जिले के मऊगंज,लौर ,हनुमना नईगढ़ी थाना क्षेत्र में सर्वाधिक है।
मार्च, अप्रैल,मई माह में छेड़छाड़, अपहरण और दुष्कर्म के मामले कम रहे हैं। इसका मुख्य कारण था कि लॉकडाउन लगा हुआ था लेकिन लॉकडाउन में छूट के बाद एक बार फिर महिला अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। जून माह में छेड़छाड़ के सैकड़ो अपहरण के और दुष्कर्म के प्रकरण दर्ज किए गए। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि महिला अपराधों के लिए ऊर्जा डेस्क, महिला थानों में विशेष व्यवस्था के चलते सुनवाई के अवसर महिलाओं के लिए अधिक हुए हैं। ऐसे में छोटी घटनाओं के प्रकरण भी दर्ज किए जा रहे हैं। इससे प्रकरणों की संख्या अधिक हो रही है। अपहरण की अधिकांश वारदातें प्रेम प्रसंग से जुड़ी रहती हैं। प्रकरण दर्ज होने के बाद कुछ माह बाद ये लौट आते हैं या परिवार इन्हें स्वीकार कर लेता है। गुरुवार को जिले में आधा दर्जन से अधिक अपहरण और अन्य महिला अपराधों के प्रकरण दर्ज किए गए जिनसे अनुमान लगाया जा सकता है कि 1 दिन में जब अपराधों का आंकड़ा यह है तो वर्ष समाप्ति तक क्या स्थिति होगी।
शुक्रवार को यह रही स्थिति
-थाना चोरहटा- 16 वर्षीय किशोरी का थाना क्षेत्र के दुआरी गांव से अपहरण हो गया ,जिसमें अज्ञात आरोपी के द्वारा नाबालिक को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगा है। पुलिस के द्वारा अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।
– थाना नईगढ़ी थाना क्षेत्र के पथरौड़ा गांव से 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण हो गया ,पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश कर रही है ।बताया जाता है कि घर से निकली किशोरी लौटकर नहीं आई तब परिजनों को जानकारी हुई।
– विश्व थाना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के तुलसी नगर से 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण हो गया ,परिजनों ने संभावित ठिकानों पर तलाशी की जब कहीं जानकारी नहीं मिली तो एफ आई आर दर्ज कराई है।
-थाना समान -थाना क्षेत्र के आजाद नगर से 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण हो गया, परिजनों के द्वारा सुखेंद्र रजक नाम के युवक पर संदेह व्यक्त किया है। पुलिस मामला दर्ज कर तलाश कर रही है।
– थाना नईगढ़ी थाना क्षेत्र के पथरौड़ा गांव से एक अन्य 15 वर्षीय किशोरी का अपहरण हुआ है ,जिसकी शिकायत परिजनों के द्वारा थाने में दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र से लापता अन्य एक किशोरी और दूसरी किशोरी के लापता होने का समय एक है ,संभवत दोनों किशोरियों का एक साथ अपहरण किया गया है।
– थाना नईगढ़ी के वार्ड क्रमांक 8 महावीर पुर से 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण हो गया, बताया जाता है कि परिजनों ने एक परिचित युवक पर शंका व्यक्त करते हुए उसका नाम पुलिस को बताया है,जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
– थाना गोविंदगढ़ -थाना क्षेत्र के टीकर गांव में 15 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही युवक ने छेड़छाड़ किया पीड़िता की शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर लिया।
-थाना शाहपुर थाना क्षेत्र में युवती के साथ बस में अभद्रता का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ग्राम बराव में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस बैजनाथ पांडेय निवासी बराव के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश कर रही है।
जिले में लगातार महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं ,हालांकि पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार मीटिंग लेकर इन्हें रोकने का दावा किया जाता है। लेकिन जिस गति से अपराध बढ़ रहे हैं उसे अनुमान लगाया जा सकता है कि समाज किस दिशा में बढ़ रहा है।
0000000
अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन लोगों की मौत सड़क दुर्घटना और जहरीले कीड़े के काटने से गवाई जान
virat24, रीवा। शुक्रवार को अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई , सड़क दुर्घटना और जहरीले कीड़े के काटने से लोगों ने अपनी जान गवाई है ,सभी मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस परिजनों को सौंप दिया है और मामलों की जांच कर रही है।
ट्रक ने मारी टक्कर मौत
पहली घटना पन्ना जिले के देवेंद्र नगर की बताई जाती है ,जहां बारात में जा रहे मोटरसाइकिल सवार को ट्रक ने टक्कर मार दिया था, जिसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, गंभीर रूप से घायल किशोर की मौत हो गई, मिली जानकारी के अनुसार राहुल चौधरी पिता हरि नाथ चौधरी उम्र 15 वर्ष निवासी उन्नर थाना देवेंद्र नगर 15 जून को मढ़हा मोड में सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था जिसकी मौत हुई है।
सर्प काटने से अधेड़ की मौत
घर में सो रहे अधेड़ व्यक्ति को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया, चीख-पुकार सुनकर घर के लोग बाहर आए तो जहरीले सर्प के काटने की जानकारी हुई ,जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ ही देर बाद उपचार के दौरान मौत हो गई ,मृतक की पहचान राजेंद्र कुशवाहा निवासी जोदौरी थाना सिटी कोतवाली के रूप में हुई है।
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई ,मृतक की पहचान साधु सेन पिता मुनि प्रसाद सेन उम्र 35 वर्ष निवासी पुरवा थाना बैकुंठपुर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया था, घायल होने के बाद उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जंहा उपचार के दौरान मौत हो गई।
सड़क पार कर रहे किशोर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौत
तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से 8 वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई ।मृतक की पहचान दीपांशु सेन पिता तारेश्वर सेन उम्र 8 वर्ष निवासी हनुमना बताया जाता है। जो बीती शाम हनुमना चेक पोस्ट के पास सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया था, जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया था।
सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की मौत
पांचवी घटना चोरहटा थाना क्षेत्र के बाईपास की बताई जाती है ,जहां सड़क दुर्घटना में घायल को उपचार के लिए संजयगान्धी अस्पताल में भर्ती गया था ,गंभीर रूप से घायल अज्ञात युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मृतक के शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
00000000000
सौर ऊर्जा प्लांट से केवल और कलेक्टर चोरी
virat24 ,रीवा । सौर ऊर्जा प्लांट में चोरी की घटना सामने आई है। जहां अज्ञात बदमाशों ने केबिल और कलेक्टर चोरी कर लिया, स्टोर कीपर की शिकायत और पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। घटना सौर ऊर्जा प्लांट के यूनिट क्रमांक 2 बदवार की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार फरियादी उमेश शर्मा पिता राजकुमार उम्र 28 वर्ष निवासी बिरला नगर ग्वालियर हाल निवास सोलर प्लांट ने शिकायत दर्ज कराया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हजारों रुपए कीमती केबल और कलेक्टर चोरी कर लिया है। घटना की शिकायत मिलने के बाद गुढ़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
000000000
पुलिस की अमानवीयता बस में मिले युवक-युवती को अर्धनग्न अवस्था में थाने लाये, वीडियो भी बनाया
आयोग ने एसपी रीवा से तीन दिन में मांगा जवाब
आयोग ने कहा – एसपी रीवा स्वयं जांचकर रिपोर्ट भेजें
virat24,रीवा। जिले में बीते मंगलवार की देर रात एक खडी बस में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती को पुलिस अर्धनग्न अवस्था में ही थाने ले जाने और उसका वीडियो भी बनाने के गम्भीर मामले में स्वसंज्ञान लेकर आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने पुलिस अधीक्षक, रीवा से तीन दिन में जवाब मांगा है। आयोग ने यह भी आदेश दिये हैं कि एसपी रीवा मामले की स्वयं जांच करें और तीन दिन में रिपोर्ट आयोग को भेजें।उल्लेखनीय है कि रीवा जिले के शाहपुर कस्बे में बीते मंगलवार की देर रात एक खडी बस में युवक और युवती के होने की सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पहुंची। बस में चालक सहित एक युवक और युवती मिले। पुलिसकर्मी ने युवती के साथ बेहद अपशब्दों (अश्लील भाषा) का प्रयोग किया। इसके बाद उन्हें अर्धनग्न हालत में थाने ले आये। युवती मिन्नतें करती रही, कि उसे पूरे कपडे पहनने दिये जाये, लेकिन पुलिसकर्मी ने कोई मौका नहीं दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच एडिशनल एसपी मऊगंज विजय डावर को सौंपी थी, जिनकी जांच के बाद हंड्रेड डायल में तैनात नगर सैनिक ,बस संचालक और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। जिन्हें पूछताछ करने के बाद न्यायालय में भी पेश कर दिया गया, वहीं शाहपुर थाना प्रभारी श्वेता मौर्य को मामले में दोषी पाते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है ।आयोग के द्वारा अब मामले में संज्ञान लेने के बाद पुलिस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।0000000000000
किराना दुकान का ताला तोड़कर नकदी और सामान चोरी
क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों को लेकर स्थानीय लोगों ने जताई चिंता
virat24,रीवा।चाकघाट थाना क्षेत्र में इन दिनों चोर गिरोह बड़ी तेजी से सक्रिय हो रहा हैं, चाकघाट बाजार में लगातार चोरी की घटनाओ को चोरो के द्वारा बेखौफ अंजाम दिया जा रहा है। परंतु इन तक पहुंच पाने में पुलिस के हाथ नही पहुच रहे है। ताजा मामला चाकघाट नगर के पुरानी गल्ला मंडी स्थित कॉपरेटिव बैंक के बगल में संचालित पवन किराना स्टोर की है। जहां रात्रि चोरों ने धावा बोला है। दुकान मालिक पवन केशरवानी के अनुसार औजारों के माध्यम से दुकान का ताला तोड़ कर लगभग दस हजार रुपये नगदी, सिगरेट, काजू सहित अन्य कीमती सामान पार कर दिया है। उक्त घटना में लगभग 30-40 हजार का सामान चोरी होना बताया जा रहा है। दुकान मालिक द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी दुकान की खिड़की तोड़कर लगभग 25-30 हजार का माल चोरों ने पार कर दिया था जिसका भी आज तक कुछ भी पता नहीं चल सका। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची चाकघाट पुलिस द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना कर टूटा हुआ ताला एवं घटना में उपयोग किए गए कुछ औजारों को जब्त किया है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। बता दे कि चोर गिरोह द्वारा लगातार अंजाम देते हुए पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे है कभी बैंकों के बाहर से लूट व मोटरसाइकिल चोरी की घटना, मोबाइल दुकान में चोरी, दिनदहाड़े घरों के ताला टूटा है। परंतु तमाम घटनाओं में अंकुश व खुलासा कर पाने में पुलिस असमर्थ दिख रही है। स्थानीय लोगों ने गश्त पर भी सवाल उठाए हैं। स्थानीय लोगो ने घटनाओं की रोकथाम अपराधियों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक से मांग की है।
फ़ोटो
000000000000000000
पिता के साथ न्यायालय आया मासूम लापता
परिजनों को फोन कर बताया नहीं लौटेगा घरपरिजनों ने व्यक्ति की अपहरण की आशंका
virat24 ,रीवा । पिता के साथ न्यायालय पेशी में आया किशोर अचानक लापता हो गया ,घटना की जानकारी उस समय हुई जब पिता पेशी कर वकील के चैंबर में पहुंचा और किशोर नहीं दिखा ,आसपास तलाश करने पर जब कहीं जानकारी नहीं हुई तो थाना पहुच कर शिकायत दर्ज कराई। सिविल लाइन पुलिस किशोर की तलाश कर ही रही थी ,कि किशोर के द्वारा नानी के मोबाइल में फोन कर सूचना दी गई कि वह कहीं बाहर जा रहा है, वह घर लौटकर नहीं आएगा। किशोर के फोन करने की जानकारी परिजनों के द्वारा पुलिस को दी गई तो पुलिस साइबर की मदद से कॉल लोकेशन पता किया तो सतना जिले के अमदरा में मिली। जिससे माना जा रहा है कि किशोर जिस समय लापता हुआ वह सीधे रेलवे स्टेशन पहुंचा और शटल ट्रेन से निकल गया, फिलहाल पुलिस किशोर के द्वारा किए गए फोन को ट्रेस कर रही है। हलांकि जिस नम्बर से फ़ोन किया गया है वह मोबाइल बंद बता रहा है ।वही पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार संतोष गौतम निवासी जिउला 306 के दर्ज अपराध में पेशी करने जिला न्यायालय पहुंचे थे। जिनके साथ 14 वर्षीय बेटा जिला न्यायालय साथ मे आया था ,जिसे पिता ने वकील के चैंबर में बैठा दिया और पेशी करने कोर्ट चला गया, लौटकर आया तो बेटा वकील के चेंबर में नहीं मिला। पूछताछ में वकील ने बताया कि किशोर अपने साथ जो आयल की बाल्टी रखा था उसे उनके पास रखते हुए यह कहकर चला गया था कि वह बाथरूम करने जा रहा है, इसके बाद वकील अपने कार्य में व्यस्त हो गए और यह नहीं देख पाया कि वह कहां चला गया। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और किशोर की तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि युवक मूलतः गौरा का रहने वाला है और अपने ननिहाल जिउला में रह रहा था जहां नानी के द्वारा कुछ पैसे दिए गए थे ,उन्हीं पैसों की मदद से घर छोड़कर जा सकता है। हालांकि परिजनों का कहना है कि किशोर के पास मोबाइल नहीं था, जिसके चलते शंका है कि किसी के द्वारा अपहरण किया गया है और बात करने पर मोबाइल बंद कर दिया है।
00000000
घर का ताला ताला तोड़कर घुसे बदमाशों ने सोने चांदी के जेवर और नकदी चुराया
virat24 ,रीवा । सूने आवास का ताला तोड़कर बदमाशों ने सोने चांदी के जेवर और नगदी चुरा लिए, घर के सदस्यों को जब जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आसपास के लोगो से पूछताछ करने के बाद थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई है। घटना गढ़ थाना क्षेत्र के चौरी गांव की बताई जाती है। पीड़ितों ने पड़ोसी पर शंका व्यक्त किया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार अनिल साहू पिता तीरथ साहू निवासी चौरी का परिवार घर से बाहर चला गया था ,लौट कर आए तो घर का ताला टूटा मिला और अंदर रखे 10000 नकदी सोने चांदी के जेवर चोरी हो गए थे। पीड़ितों ने पड़ोसी रतन लाल गुप्ता के ऊपर शंका व्यक्त करते हुए पुलिस के सामने संदेह व्यक्त किया है, पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
00000000000000
ReplyForward |