पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक रीवा से FIR में सही जानकारी दर्ज कर कार्यवाही की मांग की
रीवा: शिवलाल साकेत अपने परिवार सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
शिवलाल साकेत ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ विगत दिनों हुई आम आदमी पार्टी की रैली में रीवा आए हुए थे, रैली से वापस लौटने पर जब देखा तो उनके द्वारा संचालित की जाने वाली किराने की दुकान में चोरी हो चुकी थी जिस पर उन्होंने शोर शराबा मचाना शुरू किया तो सोनू साकेत और छोटू साकेत ने उसके साथ गाली गलौज की मौके पर 100 नंबर को बुलाया गया।
पुलिस द्वारा दोनो पक्ष को थाने ले जाकर समझाइस दी गई और सभी लोग अपने-अपने घर लौट आए। परंतु देर रात प्रेमलाल साकेत, सोनू साकेत ,सपना साकेत ,छोटी साकेत एवम अजय साकेत पीड़ित के घर जबरदस्ती घुस आए और उसके साथ मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी। मारपीट की घटना के बाद पीड़ित सिरमौर थाने पहुंचा जहां उसकी FIR तो लिखी गई परंतु सही जानकारी नहीं लिखी गई।
इसी संबंध में आज शिवलाल साकेत अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय आया और सही से FIR दर्ज कर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है।