आज का पंचाग दिनांक 22.09.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि दोपहर को 01 बजकर 36 मिनट तक दिन शुक्रवार ज्येष्ठा नक्षत्र दोपहर को 03 बजकर 35 मिनट तक आज चंद्रमा धनु राशि में आज का राहुकाल सुबह को 10 बजकर 25 मिनट से 11 बजकर 56 मिनट तक होगा.
मेष राशि – कल के कामों का फायदा आज आपको मिलेगा. तनाव से मुक्ति मिलेगी. पिता का सहयोग प्राप्त होगा. चोट की संभावना. उपाय करें तो लाभ होगा – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.
वृषभ राशि – आलस्य हावी होगा. करीबी रिश्ते से धोखा. सर्दी या कफ की शिकायत. विशिष्ठ उपलब्धि संभव. शांति के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. रूद्राभिषेक करें.
मिथुन राशि – रुके हुए काम शुरू हो सकते हैं. आपके सामने आज जो भी मौका आए, उसे न गंवाए. महत्वपूर्ण मुलाकातें आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं. थकान भी संभव. मंगल के दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
कर्क राशि – अपनी सोच और व्यवहार सकारात्मक रखेंगे. दूसरों से सिर्फ उतनी ही उम्मीदें रखें, जितनी व्यावहारिक हो. कुछ नए अनुभव मिल सकते हैं. शारीरिक कष्ट. गुरू से संबंधित निम्न उपाय के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.
सिंह राशि – आर्थिक समृद्धि. वैवाहिक जीवन में सुख एवं भ्रमण के योग. दिन उत्तम रहेगा. स्लीपडिस्क से कष्ट संभव. उपाय करने चाहिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. दुर्गा कवच का पाठ करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
कन्या राशि – प्रतियोगिता परीक्षा में मनचाही सफलता. प्रेम संबंधों में दूरी. स्वभाव में कठोरता. निम्न उपाय आजमायें – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें. उड़द या तिल दान करें.
तुला राशि – सीनियर से विवाद. तालमेल बैठाने में दिक्कत. अनियमित रूटिन. मानसिक अस्थिरता. निवृत्ति के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.
वृश्चिक राशि – व्यवसायिक उन्नति. सेमिनार हेतु प्रवास संभव. संतान संबंधित कोई बड़ा निर्णय. पुरानी बीमारी से कष्ट. उपाय करें – सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर अर्ध्य दें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.
धनु राशि – पारिवारिक सुख. रिश्तो में नजदीकी बढ़ेगी. उत्साह एवं सुख में वृद्धि. मंगल के शुभ प्रभाव में वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
मकर राशि – काम में एकागता. धार्मिक काम में मनोबल. गले या कान का रोग. आर्थिक कष्ट. बृहस्पति के निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ गु गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें.
कुंभ राशि – धार्मिक यात्रा. नवीन वाहन का सुख. आनन्ददायी समय गुजारेंगे. स्कीन एलर्जी. उपाय करें. ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. काली मन्दिर के दर्शन करें. निम्बू का दान करें.
मीन राशि – पार्टनरशीप में लाभ. काम में अचानक व्यवधान. जीवनसाथी से विवाद. शांति के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.