प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के विजयनगर थाने पर पदस्थ पुलिसकर्मी द्वारा दो पहिया वाहन चालक को चांटा मरने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसे लेकर पुलिस कमिश्नर का कहना है कि फरियादी का मेडिकल चेकअप किया जाएगा उसके बाद जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
दरअसल विजयनगर थाना अक्सर विवादित मामलों में घिरा रहता है और इसी के चलते एक बार फिर थाने पर पदस्थ खुफिया आरक्षक राजू मंडलोई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, मेघदूत गार्डन के नजदीक दो पहिया वाहन युवा के खड़ा हुआ था, तभी किसी बात को लेकर आरक्षक और दो पहिया वाहन चालक में कहा सुनी हो गई। जिसके बाद आरक्षक ने वाहन चालक को चांटा मार दिया।वहीं पूरे मामले में फरियादी ने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर का कहना है कि फरियादी का मेडिकल चेकअप कराने के बाद जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।