मध्य प्रदेश के गुना की चांचौड़ा विधानसभा से पूर्व विधायक ममता मीणा ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को वह भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी को इस्तीफा सौंपा। अब कयास लगाए जा रहे है कि वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकती है। कल दिल्ली में वे सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने वाली है। ऐसे में पूरी संभावना है कि वे AAP का दामन थाम सकती है। बता दें कि भाजपा ने चांचौड़ा विधानसभा से प्रियंका मीणा को प्रत्याशी बनाया है।
इसके बाद ममता मीणा ने बगावत कर दी थी। इस्तीफा देने के बाद ममता मीणा ने पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने इशारों-इशारों में टिकट तक बेचने का आरोप लगा दिया। मीणा ने कहा कि ऊपर से आए हुए नेता को टिकट दे दिया गया। कौन से सर्वे में नाम आया समझ से परे है। मैंने कहा था मुझे टिकट नहीं देना, लेकिन पार्टी के पुराने कार्यकर्ता को दे दे, लेकिन मेरी नहीं सुनी गई। पूर्व विधायक ने कहा कि मैंने आधा जीवन पार्टी को मजबूत करने मे समर्पित किया।उन्होंने कहा कि मुझे जन आशीर्वाद में नहीं बुलाया गया। मंडल की बैठक में नहीं बुलाया गया, मेरी कहीं तस्वीर भी नहीं लगाई गई। ममता मीणा ने कहा कि उन्होंने भाजपा में निष्ठावान रहकर काम किया है, लेकिन पार्टी ने उनका अपमान किया। उन्होंने कहा कि उनकी पीठ में इतने खंजर घोंपे गए हैं कि दिखाई तक नहीं दे रहे, लेकिन शेरनी हमेशा शेरनी रहती है।