IND vs AUS ODI series : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए पूरी तरह फिट हैं श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल पर कप्तान रोहित ने दिया अपडेट
भारतीय टीम ने एशिया कप जीतकर आगामी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) की अपनी तैयारियों को पुख्ता किया. हालांकि, 22 सितंबर से भारत को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलनी है और यह दोनों टीमों के लिए विश्व कप से पहले अपने खिलाड़ियों को परखने का आखिरी मौका होगा. भारतीय टीम (Indian cricket team) के प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और हरफनमौला खिलाड़ी अक्षय पटेल (Axar Patel) एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे. अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इन दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है. रोहित ने एशियाई चैंपियन (Asia Cup 2023 champion) बनने के बाद कहा कि श्रेयस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और विश्व कप के लिए पूरी तरह से फिट है लेकिन अक्षर पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.