मऊगंज जिले में बड़ा हादसा आकाशीय विजली की चपेट मे आये 11 बच्चे,एक दर्जन बकरियां और मवेशी
मऊगंज जिले के हनुमना में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब स्कूल की छुट्टी होने के बाद आकाशीय बिजली गिरने से 11 बच्चे एक दर्जन बकरियां एवं कई मवेशी चपेट में आ गए, वही दो गायों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया, सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल घायलों के उपचार कराने मे जुटे हैI
यह दर्दनाक हादसा मऊगंज जिले के हनुमना पुलिस थाना के ठीक सामने हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में हुआ है, स्कूल की छुट्टी हुई बच्चे घर जा रहे थे और कुछ बच्चे हायर सेकेंडरी स्कूल के ग्राउंड में खड़े थे तभी तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें विद्यालय के कई छात्र सहित कुछ स्थानीय लोग भी घायल हो गये,वही एक दर्जन के लगभग बकरियां और कई मवेशी भी आकाशी बिजली की चपेट में आ गए जिससे दो गायों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, छात्र सहित स्थानीय घायल हुए बच्चों को आनंन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना में भर्ती कराया गया है।
मऊगंज के स्थानीय भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को जैसे ही सूचना मिली तो वह अपना निर्धारित कार्यक्रम छोड़कर अस्पताल पहुंचे जहां घायलों को त्वरित उपचार कराने में जुटे रहे हैं, सभी घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है।