वृद्ध महिला ने गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल को दिया अमावट, पढ़िए फिर थाना प्रभारी ने चौकते हुए क्या कहा
- वृद्ध महिला ने थाना प्रभारी को दिया बेस कीमती उपहार
- थाना प्रभारी को अमावट देने पहुंची बुद्ध मां, मिलकर हुई गदगद
रीवा: एक वृद्ध मां का थाना प्रभारी के प्रति स्नेह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी लोग प्रशंसा कर रहे हैं।
अमूमन लोग थाना फरियाद लेकर या फिर आरोपी बनाकर पहुंचते हैं, लेकिन ऐसा कुछ ही बार देखने को मिलता है जब पुलिस के कम आम लोगों को काफी प्रभावित करते हैं।
काम करने वाले अधिकारियों का जुड़ाव सीधे आमजन से हो जाता है ,एक ऐसा ही दृश्य शुक्रवार को गोविंदगढ़ थाने में दिखा यहां 75 वर्षीय वृद्ध थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल से मिलने पहुंची, वह अपने साथ अमावट लिए थी थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने समस्या पूछी तो उसने बताया कि कोई समस्या नहीं है वह तो बस उनसे मिलने आई है, जो नशेड़ी सड़क पर घूमते थे और आतंक मचाते थे वह अब आपके पदस्त होने के बाद नहीं दिखते ,इस वजह से वह काफी खुश है, और बेटे के लिए अमावट लेकर आई है।
आपको बता दे गोविंदगढ़ में पिछले कुछ साल से अपराध बड़े थे ,कारण यहां लगने वाला मछली बाजार था सतना रीवा के लोग यहां पहुंचते थे और आसपास के तालाब के पास बैठकर शराब खोरी करते थे, ऐसे में आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ता था, एक साल पहले ही थाना प्रभारी शिव अग्रवाल सदस्य हुए तो स्थानीय लोगों ने उन्हें इस समस्या से अवगत कराया, इस पर श्री अग्रवाल ने सख्त पुलिशिंग व लगातार गस्त से नशेड़ियों पर लगाम लगाने में कुछ सफलता हासिल की, जिससे खुश होकर वृद्ध थाना पहुंची और अमावट भेंट की, बताया जाता है कि बृद्ध कई बार थाना आई लेकिन थाना प्रभारी से मुलाकात नहीं हो पा रही थी, शुक्रवार को परेशान होकर वह जिद कर बैठ गई और थाना प्रभारी पहुंचे तो उन्हें अमावट भेंट करते हुए खुश हुई वहीं थाना प्रभारी भी वृद्ध मां का प्यार देखकर अपने आप को रोक नहीं पाए और उसकी दी हुई अमावट का स्वाद लेते हुए उसे धन्यवाद दिया।