सेट पर मारे गए थे ब्रूस ली के बेटे ब्रैंडन:शादी के 17 दिन पहले हुई मौत, को-एक्टर की रिवॉल्वर से चली थी असली गोली
31 मार्च 1993, मशहूर एक्टर ब्रूस ली के बेटे ब्रैंडन ली अपनी फिल्म ‘द क्रो’ की शूटिंग कर रहे थे। बहुत खुश भी थे। ठीक 17 दिन बाद, 17 अप्रैल को उनकी शादी होनी थी। सेट पर एक्शन सीन फिल्माया जा रहा था। जिसमें को-स्टार माइकल मासी, ब्रैंडन को गोली मारते हैं और गोली लगते ही ब्रैंडन आगे की ओर गिर पड़ते हैं।
ब्रैंडन और माइकल ने अपनी-अपनी पोजिशन ली। डायेक्टर ने एक्शन बोला। माइकल ने रिवॉल्वर से गोली चलाई। गोली ब्रैंडन के पेट में लगी। उन्हें आगे गिरना था, लेकिन वो पीछे की ओर गिरे। डायरेक्टर ने जोर से चिल्लाया…कट। टीम दोबारा शॉट की तैयारी करने लगी, लेकिन ब्रैंडन उठे ही नहीं। सबको लगा वो या तो मजाक कर रहे हैं या वो समझ नहीं पाए कि शॉट कट हो चुका है।
को-स्टार कुछ समझ नहीं पाए और ली को उठाने लगे, वो नहीं उठे और चंद सेकेंड में ही उनकी पल्स जाने लगी। फिर समझ आया कि उन पर प्रॉप गन से नकली गोली चलनी थी लेकिन क्रू मेंबर्स उस गन से असली गोली निकालना भूल गए थे। कुछ घंटों तक ब्रैंडन को बचाने की कोशिशें चलती रहीं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। वो दुनिया छोड़कर जा चुके थे।