सेमरिया में दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री के आगामी कार्यक्रम के प्रचार प्रसार में लगी गाड़ी चालक के साथ मारपीट, विधायक के आदमियों पर आरोप, आप कार्यकर्ताओ में पनप रहा आक्रोश, पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कर रही जांच
- पीड़ित वाहन चालक अजय साहू और मौके पर मौजूद बीके प्यासी के साथ आप नेता प्रमोद शर्मा ने सेमरिया विधायक त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगाए हैं
- चोरहटा पुलिस मारपीट करने वाले भूपेश उर्फ लल्ला तिवारी को अभीरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है
- चालक के साथ मारपीट की घटना से आप कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है
रीवा: आने वाले दिनों में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मांन का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
आप कार्यकर्ता दोनों मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के दिन-रात जी-जान से जुटे है और गांव गांव जाकर अपने कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं।
आपको बता दें कि दरमियानी रात उक्त टीम सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के कप्सा गांव पहुंची जहां वाहन चालक के साथ एक युवक ने मारपीट कर प्रचार प्रसार बंद करने को कहा। हद तो यह हो गई कि आरोपी युवक ने चालक अजय साहू और गाड़ी में बैठे बीके त्रिपाठी के साथ मारपीट करते हुए झूमा झटकी की।
पीड़ितों ने बताया कि मारपीट करने वाले के संबंध भूपेश उर्फ लल्ला तिवारी से है जो सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी का खास बताया जाता है।
वही आप नेता प्रमोद शर्मा ने विधायक केपी त्रिपाठी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा लगातार विधायक के कारनामों का खुलासा किया जाता रहा है जिससे बौखलाए विधायक केपी त्रिपाठी के आदमी द्वय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लगी गाड़ियों के चालकों के साथ मारपीट कर रहे हैं। इतना ही नहीं प्रमोद शर्मा ने बताया कि जिस तरह से विधायक स्वेक्षा अनुदान घोटाले के साथ-साथ सीईओ कांड, अवैध वसूली का पर्दाफाश किया है उसके चलते विधायक त्रिपाठी भयभीत है और अपने आदमियों से इस तरह के घृणित कार्य करा रहे हैं।
जाहिर है सेमरिया विधायक द्वारा इन दिनों गंदी राजनीति की जा रही है। विरोधियों को कुचलने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। हालांकि बताया जाता है कि चोरहटा पुलिस ने मारपीट करने वाले भूपेश उर्फ लल्ला तिवारी को अभीरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है, वही चालक के साथ मारपीट की घटना से आप कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।