तूफानी पारी खेलने के बाद बेन स्टोक्स ने बांधे मलान की तारीफों के पुल, कही ये बात
संन्यास से यू-टर्न लेकर वनडे क्रिकेट में वापसी करने वाले इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में 182 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपने पूर्ववर्ती जेसन रॉय (Jason Roy) का रिकॉर्ड तोड़ा. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच इस समय 4 मैचों की वनडे सीरीज (ODI series) खेली जा रही है, जो दोनों टीमों के लिए आगामी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket world Cup 2023) के मद्देनजर अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का सुनहरा मौका है. केनिंग्टन ओवल (Kennington Oval, London) में खेले गए तीसरे मैच में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज स्टोक्स ने 124 गेंदों में 15 चौके और नौ गगनचुंबी छक्कों की मदद से 182 रनों की शतकीय पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रॉय का वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक निजी स्कोर 180 रन का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला.
बता दें कि, रॉय का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद स्टोक्स ने साथी उनसे माफी मांगी. रॉय ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 180 रनों की पारी खेली थी, जो किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज का वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर था. बुधवार को इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने वाले स्टोक्स ने रॉय से मजाकिया अंदाज में माफी मांगी. मैच में शीर्षक्रम के बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) ने भी 96 रनों की लाजवाब पारी खेली, हालांकि वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके. स्टोक्स ने मलान की सराहना करते हुए कहा कि उनके खेल में निरंतरता हैं. वह अच्छे तरीके से स्ट्राइक रोटेट करते हैं. हालांकि, पैर में चोट लगने के बाद स्टोक्स 200 रन के माइलस्टोन से चूक गए.
गौरतलब है कि स्टोक्स की तूफानी शतकीय पारी और मलान के साथ तीसरी विकेट के लिए उनकी 199 रनों की साझेदारी से इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 368 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 39 ओवर में 187 रन बनाकर सिमट गई, जिससे इंग्लैंड ने 181 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. कीवी टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. फिलिप्स ने 76 गेंद में 72 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि, न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने अपने 9.1 ओवर के स्पैल में 51 रन देकर इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. चार मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड पर 2-1 की बढ़त बना ली है. अंतिम मैच शुक्रवार को लॉर्ड्स में खेला जाएगा.