श्रेयस अय्यर की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुसीबत, समय रहते नहीं हुए फिट तो वर्ल्ड कप टीम में किसे मिलेगी जगह ?
भारतीय टीम (Indian cricket team) के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पिछले कुछ समय से चोटों से परेशान हैं. लंबे ब्रेक के बाद दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को भारत की एशिया कप (Asia Cup 2023) टीम में जगह मिली और दो सितंबर को पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुए मैच में उन्होंने बल्लेबाजी भी की थी. हालांकि, रविवार को भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मैच से ठीक पहले उनके पीठ में ऐंठन के कारण उन्हें अंतिम एकादश से बाहर बैठने पर मजबूर कर दिया. उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) को टीम में जगह दी गई.
बता दें कि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में टॉस के समय अंतिम एकादश में दो बदलावों किए. इसमें अय्यर की जगह राहुल को और मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया. पीठ की सर्जरी के बाद करीब छह महीने बाद अय्यर ने वापसी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ दो सितंबर को 14 रनों की पारी खेली, लेकिन बारिश के कारण रद्द हुए उस मैच में उन्हें फील्डिंग नहीं करनी पड़ी. नेपाल (IND vs NEP) के खिलाफ अय्यर ने पूरी पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए दिखे, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. अय्यर की चोट से ऐसा प्रतीत होता है कि उनका शरीर अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दबाव झेलने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं.