महिलाओं को हर महीने समय से पहले मासिक धर्म या पीरियड्स आने के क्या हैं कारण? पढ़िए इस खबर में…
क्या हर महीने वक्त से पहले आ जाते हैं पीरियड्स?
क्या आपका पीरियड्स भी हर महीने वक्त से पहले आ जाता है? कई बार दिमाग में यह सवाल आते होंगे कि आखिर यह पहले क्यों आ जाता है? यह एक ऐसा सवाल है जो हर महिला या लड़की के दिमाग में एक न एक बार आया ही होगा? लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह एक नॉर्मल बात है या यह किसी बड़ी मुसीबत या बीमारी के संकेत हैं. आज हम इन्हीं सवालों की जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे. इस पूरी रिसर्च में हमने कई सारी हेल्थ आर्टिकल एंड रिसर्च को शामिल किया है. उन्हीं में से एक है ऑनली माई हेल्थ में छपी यह खास खबर.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर किसी महिला को उनकी डेट या पीरियड्स की तारीख से पहले पीरियड्स आ जाते हैं तो यह नॉर्मल बात है. पीरियड्स साइकल 28 दिनों का होता है. हालांकि अलग-अलग महिलाओं में यह साइकल 21-35 दिनों तक का हो सकता है. किसी महिला को पहले ही दिन ब्लीडिंग ज्यादा हो रही है तो उसे उसी दिन से गिना जाएगा लेकिन अगर किसी महिला को पहला नहीं दूसरे दिन से ज्यादा ब्लीडिंग होती है तो उसका पीरियड्स साइकल उस दिन से शुरू होगा.
समय से पहले अगर पीरियड्स आ जाता है तो सबसे आम कारणों में से एक हैं हार्मोनल इनबैलेंस. हार्मोन्स में उतार-चढ़ाव खासकर एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन सबसे बड़ा रोल प्ले करती है पीरियड्स साइकल में. पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) या थायरॉयड की दिक्कत भी हार्मोनल इनबैलेंस का कारण बन सकती है. इसके कारण समय से पहले पीरियड्स आ जाता है.
see video: सीहोर- लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने वालों को पहुंचाया थाने !
उच्च तनाव का स्तर हाइपोथैलेमस को प्रभावित कर सकता है, जो मस्तिष्क का एक हिस्सा है जो हार्मोन को कंट्रोल करता है. इसकी वजह से आपकी पीरियड्स में गड़बड़ी हो सकती है.
वजन बढ़ाने या घटाने में हार्मोन का एक बहुत बड़ा रोल होता है. इसके कारण पीरियड्स काफी हद तक प्रभावित होते हैं. कम वजन या अधिक वजन पीरियड्स के हार्मोन्स के बैलेंस को बिगाड़ सकता है. इसलिए शरीर को हेल्दी रखें.
कुछ दवाएं ऐसी हैं जो हार्मोनल गड़बड़ी पैदा कर सकती है. जैसे गर्भनिरोधक गोली. यह पीरियड्स के पैटर्न को काफी ज्यादा प्रभावित करती है.
इसके अलावा, एंडोमेट्रियोसिस, पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज (पीआईडी) और गर्भाशय फाइब्रॉएड जैसी स्थितियां असामान्य रक्तस्राव पैटर्न का कारण बन सकती हैं. जिसमें प्रारंभिक अवधि भी शामिल है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.