पूरे दिल्ली-एनसीआर में हवाएं चलती रहीं, जिसके कारण लोगों को उमस भर गर्मी से राहत मिली।
इससे पहले शुक्रवार शाम को मौसम ने अचानक करवट ली और कुछ इलाकों में बारिश की बूंदों ने भिगोया था।
बीते कई दिनों से गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर वालों को शुक्रवार को बारिश से कुछ राहत मिली। पहले हवाओं ने मौसम को थोड़ा ठीक किया फिर रिमझिम बारिश ने राहत पहुंचाई। मौसम विभाग ने आज और कल भी बारिश की उम्मीद जताई है। शुक्रवार देर रात के बाद दिन में भी कई इलाकों में रिमझिम बारिश हुई। पूरे दिल्ली-एनसीआर में हवाएं चलती रहीं, जिसके कारण लोगों को उमस भर गर्मी से राहत मिली। इससे पहले शुक्रवार शाम को मौसम ने अचानक करवट ली और कुछ इलाकों में बारिश की बूंदों ने भिगोया था। यही सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। आसमान में काले बादलों व हवाओं के चलने से मौसम जरूर सुहावना हो गया।
इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार सुबह से ही तेज धूप व उमस पसीने निकाल रही थी। शाम होते-होते कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। इससे गर्मी पर कुछ खास असर नहीं पड़ा। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 36.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार 9 व 10 सितंबर को हल्की बारिश का अनुमान है। 14 सितंबर तक के पूर्वानुमान के अनुसार तापमान 36 से 37 डिग्री के बीच रहेगा। अभी उमस व गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। एक महीने से अधिक समय से तेज बारिश नहीं होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।