मध्य प्रदेश के इंदौर के समीप धुधिया गांव में पुलिया पार करते समय एक युवक बाइक समेत पानी में बह गया। दरअस, बारिश के कारण पुलिया के ऊपर से पानी जा रहा था। इस दौरान युवक पानी के तेज बहाव में पुलिया पार करने की कोशिश कर रहा है। तभी वहां बाइक समेत पानी में गिर गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
प्रदेश में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। जिसके चलते नदी नाले उफान पर है। बारिश की वजह से निचले हिस्सों में पुल व नाले के ऊपर से पानी बह रहा है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस बीच एक युवक के पानी में बहने का वीडियो सामने आया है। बताया गया कि युवक अपनी बाइक के साथ पुलिया पार कर रहा था। इस दौरान वह पानी के तेज बहाव में बह गया। हालांकि ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं बाइक पानी के बहाव में आगे तक बह गई
16 सितंबर तक बनेगा रहेगा मौसम
इंदौर सहित मालवांचल क्षेत्र में बीते 20 घंटे से मध्यम तेज बारिश लगातार हो रही है। जहां अब तक शहर में 640 मिली मीटर से ज्यादा यानी के 25 इंच से अधिक बारिश दर्ज की चुकी है। शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थित कृषि मौसम विशेषज्ञ रंजीत वानखेड़े ने शुक्रवार को बताया कि तापमान में गिरावट होने के साथ बीते दिन से बारिश की शुरुआत हुई।
see video: रीवा: वादे याद दिलाने पर भड़के विधायक केपी त्रिपाठी भरी सभा से लोगों को भगाया ! वायरल हुआ वीडियो
अब तक 25 इंच हुई बारिश…
शुक्रवार की सुबह तक बारिश का आंकड़ा 25 इंच पार कर चुका है। वहीं इंदौर जिले की साबिर तहसील व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में शहर की तुलना में 1 इंच अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार आगामी 16 सितंबर तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा और मध्यम तेज बारिश होगी।