मध्यप्रदेश के सागर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेरहम मां दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी जिससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिवार सहित मोहल्ले में मातम पसर गया है।
MP में नक्सली दंपति का एक और मददगार गिरफ्तार, NIA कोर्ट में पेश कर 9 सितंबर तक रिमांड पर !
10 सितंबर को CM शिवराज आएंगे ग्वालियर, बड़ी सभा को करेंगे संबोधित…
जानकारी के अनुसार घटना देर रात की बताई जाती है। शहर के तुलसीनगर वार्ड की रहने वाली महिला 2 बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। महिला हेमलता बेटी स्नेहा 7 वर्ष और बेटा चिराग 5 वर्ष के साथ कुएं कूद में गई। सामूहिक आत्महत्या का कारण अज्ञात है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पचनामा बनाकर तीनों शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। केंट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- कपूत की हरकत: बाप की चिता को आग देने के लिए रोती रही माँ, बेटा बोला- डेढ़ लाख दो तब आऊंगा
- रीवा में मानव तस्करी करने वाले 10 हजार के इनामी दम्पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार !
- काठमांडू में फंसे रीवा के यात्री, खे-प्यासे यात्रियों ने लगाई गुहार !
- चमत्कारी “शल्यकर्णी” का औषधीय पौधा. जिसे महाभारत के भीषण युद्ध में किया गया था स्तेमाल. युद्ध में इसी पौधे के पत्तो से होता था घायल सैंनिको का उपचार.
- अटल पार्क के लोकार्पण को हम सब उत्सव के रूप में मनायेंगे – उप मुख्यमंत्री