रीवा: भारतीय जनता पार्टी जिला रीवा इकाई ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता पार्टी जिला रीवा अध्यक्ष अजय सिंह ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि 2008 से जन आशीर्वाद यात्रा सरकार द्वारा की जा रही है। जन आशीर्वाद यात्रा का मकसद लोगो को सरकार की उपलब्धियों,योजनाओं को बताना और जनता का आशिर्वाद प्राप्त करना है।
उसी तारतम्य में 2023 में भी जन आशीर्वाद यात्रा आयोजित की जा रही है जिसका शुभारंभ आज चित्रकूट से बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेगे। अजय सिंह ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा पांच चरणों में पूरी की जाएगी जो की चित्रकूट से शुरू होकर मध्य प्रदेश के सभी विधानसभा से होते हुए 25 सितंबर को भोपाल में महाकुंभ के रूप में संपन्न होगी ।
See Also: रीवा-युवाओं को नही है पुलिस का खौफ, सोशल मीडिया में जमकर लहरा रहे तमंचे…
साथ ही अजय सिंह ने बताया कि रीवा में यह जन आशीर्वाद यात्रा 5 सितंबर को प्रवेश करेगी और सेमरिया विधानसभा में एक विशाल महासभा आयोजित की जाएगी और फिर आगे रीवा जिले के समस्त विधानसभाओ में यह यात्रा क्रमशः पहुंचेगी।