पटवारी संघ की लगातार पांचवें दिन हड़ताल जारी
रीवा। विगत 25 वर्षों से लंबी चली आ रही मांग को सरकार द्वारा ना माने जाने से मध्य प्रदेश के समस्त जिलों के साथ-साथ रीवा जिले के पटवारी भी रीवा कलेक्टर कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल हैI
जिले के सभी पटवारी लगातार अपनी बरसों पुरानी लंबित मांगों को पूरा किए जाने की मांग के साथ हड़ताल में डटे हुए हैंI
जिसमें 2800/ ग्रेट पे की मुख्य मांग के साथ और मांगों को शासन के समक्ष कई बार रखा गया पर शासन द्वारा केवल 25 वर्षों से लगातार आश्वासन दिया जा रहा हैI
वहीं संघ का कहना है कि जब तक 2800/ ग्रेड पे की मांग पूरी नहीं होगी तब तक समस्त पटवारी हड़ताल में डटे रहेंगेI आज धरना स्थल में प्रमुख रूप से जवाहरलाल शुक्ला,उप प्रांतअध्यक्ष, अनंत प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष, अनूप शुक्ला उपाध्यक्ष, रवि विश्वकर्मा सचिव, प्रदीप पटेल कोषाध्यक्ष सभी तहसीलों के अध्यक्ष, रामायण सेन, वीरेंद्र तिवारी, शारदा प्रसाद तिवारी, मायालाल वर्मा, दीपंकर, राजभान, दिवाकर, हीरालाल कोल, मंजूर कोल, बद्री रावत, सुधीर सिंह, प्रदुम सिंह, कमल कांत पटेल, मनोज पांडे, विनीता सिंह, देवेंद्र पांडे, किरण पटेल, आकृति तिवारी, दिव्या सिंह, आदि सैकड़ो की संख्या में पटवारी उपस्थित रहेI