मप्र: विधायक राजेंद्र शुक्ल अब पूर्व नहीं बल्कि वर्तमान मंत्री, शुक्ल समेत तीन मंत्रियों ने ली मंत्री पद की शपथ, पढ़िए खबर में पूरा विवरण

मप्र: विधायक राजेंद्र शुक्ल अब पूर्व नहीं बल्कि वर्तमान मंत्री, शुक्ल समेत तीन मंत्रियों ने ली मंत्री पद की शपथ, पढ़िए खबर में पूरा विवरण

मप्र में आज का दिन कयासों का नहीं बल्कि कयासों को अमलीजामा पहनाने का दिन रहा। पिछले कुछ दिनों से चली आ रही अटकलों को आज उस समय विराम लग गया जब बीजेपी के दिग्गज नेता एवं विधायक राजेंद्र शुक्ल, सातवीं बार विधायक बने गौरीशंकर बिशेंन और उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी ने राजभवन में सीएम और तमाम विधायकों की मौजूदगी में मंत्री पद की शपथ ली। शपथ समारोह पूरी गरिमा के साथ प्रतिपादित हुआ और मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने तीनो मंत्रियों को संविधान के अनुरूप विधिसंवत शपथ दिलाई।

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार: CM शिवराज ने चुनाव से लगभग 2 महीने पहले बनाए 3 नए मंत्री
भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में करीब दो महीने का वक्त बचा है। ऐसे में शिवराज सरकार सत्ता में वापसी के लिए जनता से लेकर पार्टियों के नेताओं को खुश करने में लगे हैं। शनिवार को शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, जिसमें 3 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है।
जिन तीनों विधायकों को राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने राजभवन में शपथ दिलाई, वो गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला और राहुल लोधी हैं।

पढ़िए शिवराज सरकार में मंत्री बने इन तीनों नेताओं के बारे में…

दरअसल, शिवराज सरकार में जिन विधायकों को मंत्री बनाया गया है, उनमें सबसे सीनियर नेता धायक गौरीशंकर बिसेन हैं, जो कि बालाघाट से विधायक हैं। वहीं दूसरे नंबर पर आते हैं पहले भी मध्य प्रदेश सरकार में मिनिस्टर रह चुके है राजेंद्र शुक्ला, जो कि रीवा से विधायक हैं। वहीं तीसरे मंत्री बने राहुल लोधी हैं, जो कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे हैं, और बुंदेलखंड से आते है, टीकमगढ़ जिले के खरगापुर से विधायक हैं।

शिवराज कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या हुई 33 :
आपको बता दें कि शिवराज सरकार में अब टोटल मंत्रियों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। इससे पहले मध्यप्रदेश कैबिनेट में 23 कैबिनेट मंत्री थे, जिसमें 7 राज्य मंत्री थे। मध्य प्रदेश कैबिनेट में मंत्रियों के पद रिक्त थे, इसलिए मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है। वहीं राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि सीएम शिवराज की यह असंतुष्टों को खुश करने की कवायद है। क्योंकी माना जा रहा था कि विधानसभा चुनाव से पहले यह नेता बगावत कर सकते थे। इसलिए इनको मंत्री पद दिया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी को माने तो हालांकि इस लिस्ट में कई नेताओं के नामों की चर्चा थी। लेकिन आखिर में इनके नाम पर ही सहमति बनी। शिवराज सरकार की टीम में नए सदस्यों का सम्मान हो रहा है। नए मंत्रियों की शपथ लेने के बाद मंत्रिमंडल में अब कुल 33 मंत्री हो गए हैं और एक पद अब भी खाली है, जिसपर पुनर्निर्णय जल्द ही हो सकता है। हालांकि, इन नए मंत्रियों को काम के लिए बहुत कम समय ही मिलेगा क्योंकि कहा जा रहा है कि अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में आचार संहित लागू हो सकती है।

Also read: पीएम मोदी ने जी20 समिट को लेकर संस्कृति मंत्रियों के कार्यक्रम से पहले एक वीडियो संदेश दिया, पढ़िए खबर में मेहमानो से क्या कहा

आइये संछिप्त रूप से नजर डालते तीनों नए मंत्रियों के बारे में…

1.राजेंद्र शुक्ल
राजेंद्र शुक्ल रीवा सीट से लगातार चार बार बीजेपी के विधायक हैं।
वह विध्यं आंचल में बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे के तौर पर आते हैं।
राजेंद्र शुक्ल साल 2003 में पहली बार विधायक बने, तब से लगातार जीतते आ रहे हैं।

2.गोरीशंकर बिसेन
गौरीशंकर बिसेन बालाघाट से विधायक हैं। वह इस इलाके में काफी मशहूर हैं।
गोरीशंकर बिसेन की गिनती बीजेपी में सबसे सीनियर नेताओं में होती है, वह 7 बार से विधायक हैं।
वह मध्य प्रदेश सरकार में कई बार कई विभागों के मंत्री रह चुके हैं।
गोरीशंकर बिसेन तीन बार प्रदेश में बीजेपी के उपाध्यक्ष भी रहे हैं।

3.राहुल लोधी
राहुल पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे हैं, और बुंदेलखंड से आते है।
राहुल लोधी टीकमगढ़ जिले के खऱगापुर विधानसभा से विधायक हैं।
राहुल शिवराज सरकार में एक मात्र लोधी समाज के मंत्री हैं।
राहुल को मंत्री बनाकर शिवराज सरकार ने लोधी समाजा को साधा है।

राजेन्द्र शुक्ल के मंत्री बनने पर रीवा में समर्थकों ने मनाया जश्न, आतिशबाजी कर दी शुभकामनाएं :

रीवा जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओ और जिलेवासियों में अपार हर्ष व्याप्त है और साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार और विधायक राजेंद्र शुक्ल को मंत्री बनाये जाने पर शिवराज सिंह को भी धन्यवाद दिया है।

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है। इसी कड़ी में रीवा विधानसभा के अनुभवी विधायक राजेंद्र शुक्ल को शिवराज सरकार के चौथे मंत्री मंडल में मंत्री बनाया गया है।
इसके साथ ही शनिवार की सुबह 9 बजे शपथ लेने के बाद रीवा में उत्सव का माहौल दिखा। भाजपा कार्यालय में नेता, कार्यकर्ता और समर्थकों ने पटाखा फोड़कर एक-दूसरे को बधाईंयां दी। साथ ही शिवराज सिंह को भी धन्यवाद दिया है।

See Video: रीवा- राजेंद्र शुक्ल ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ; समूचे विंध्य में खुशी की लहर

नवनियुक्त मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कही ये बात :
वहीं, शपथ ग्रहण करने के बाद राजेन्द्र शुक्ल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चलती हुई सरकार में हम विधायक के रुप में पहले से ही कार्य कर रहे हैं। इसलिए सभी कामों को तेज गति से करने में मदद मिलेगी। विकासकारी व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिले, इसके लिए हमारी तरफ से मॉनिटरिंग की जाएगी। पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

by Er. Umesh Shukla for “Virat24” news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *