कमिश्नरअनिल सुचारी ने किया कमिश्नर कार्यालय में ध्वजारोहण :
रीवा: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कमिश्नर कार्यालय में रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने संभाग के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वीरों के बलिदान और त्याग से हमें आजादी मिली है। हर व्यक्ति को इसका मोल समझना चाहिए। हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कत्र्तव्यों पर भी ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में अपर कमिश्नर छोटे सिंह, संयुक्त आयुक्त निलेश परीख, उपायुक्त अशोक ओहरी तथा कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।
कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण :
रीवा: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान का गायन किया गया। कलेक्टर ने कहा कि देश की आजादी के लिये कुर्बानी देने वाले शहीदों को याद करने का आज दिन है। कलेक्टर ने कहा कि सभी शासकीय अधिकारी व कर्मचारी संवेदनशील होकर अपने कत्र्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें तथा शासन की योजनाओं व कार्यक्रमों को हर जरूरतमंद तक पहुंचायें। इस अवसर पर एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।