रीवा: चाक़ूबाजो को अदालत ने भेजा सीधा जेल
गौरतलब है कि बीते 11 अगस्त को रात करीब 10.50 पर एमपीईबी पावर हाउस मोड के पास तीन व्यक्तियों ने गुलाब राय शिवनानी (उम्र 52 वर्ष ) के साथ मारपीट किया। मारपीट के दौरान हाथ में चाकू लगने से व्यक्ति घायल हो गया था। जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत अब ठीक है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल की और तीन आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम वीरू सोधिया उर्फ जीतेन्द्र सोधिया पिता रामू सोधिया उम्र 32 वर्ष निवासी पाण्डेन टोला धोबियान मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली रीवा, छोटे सोंधिया पिता बृजनंदन सोंधिया उम्र 30 वर्ष निवासी बधान मोहल्ला नरेन्द्र नगर थाना अमहिया रीवा, चिराग खान पिता फजलू खान उम्र 30 वर्ष निवासी सफारी होटल के सामने,रीवा है। जिन्हे न्यायालय में पेश किया गया और वहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि फरियादी गुलाब राय शिवनानी पिता इन्द्रलाल शिवनानी उम्र 52 वर्ष निवासी शास्त्रीनगर अमहिया रीवा रिपोर्ट किया कि दिनांक 11 अगस्त को उस पर जान लेवा हमला हुआ। थाना में अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान घटना मे सामिल तीनो आरोपियो को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी तीनो ने जुर्म करना कबूल किया। आरोपियों को आवश्यक कार्यवाही कर कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हें जेल भेजा दिया गया।
मामले की जांच पड़ताल और आरोपियों की धर पकड़ में अमहिया प्रभारी अरविंद सिंह राठौर, उनि निशा खूता, सउनि राजेंद्र द्विवेदी, सउनि प्रेमशंकर द्विवेदी, प्रधान आरक्षक. मकरध्वज तिवारी, प्रा. आर. हफीजुर्रहमान, आरक्षक विक्रम वर्मा,पीयूष मिश्रा,अनुप त्रिपाठी की मुख्य भूमिका रही।