विकास पर्व में विधानसभा क्षेत्र मनगवां में विभिन्न भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्य प्रस्तावित
रीवा: विकास पर्व के दौरान विधानसभा क्षेत्र मनगवां में विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण प्रस्तावित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगेव में 5 सुदूर सड़क, अकौरी कोठार नम्बर एक में शौचालय निर्माण, अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं पेवर ब्लाक, खैरा एवं फूल में चबूतरा निर्माण, खरहरी में आरसीसी नाली निर्माण एवं ग्रेवल रोड निर्माण, तेंदुआ कोठार में वाटर टैंक, हिनौती, पटना में बाउन्ड्रीवाल व पेवर ब्लाक कार्य के भूमिपूजन के कार्य विकास पर्व के दौरान प्रस्तावित हैं।
जबकि माड़व, हटवा, हर्दी, रामपुर व पैकन गांव में उप स्वाथ्य केन्द्रों का लोकार्पण, हिनौती में हायर सेकण्डरी स्कूल, अकौरी कोठार नम्बर एक तथा पिपरहा में चबूतरा निर्माण, खरहरा तथा तेंदुन में नाली निर्माण, मनगवां के वार्ड 13, 14 एवं 15 में सड़क, हैण्डपंप खनन कार्य एवं नाला निर्माण, रौरा में नाली निर्माण, तिवनी में पेवर ब्लाक, चबूतरा निर्माण, बाउन्ड्रीवाल निर्माण, नाली निर्माण, पुरवा नम्बर 1310 एवं चंदेह में ग्रेवल रोड, बसौली नम्बर 2 में नाली निर्माण रघुनाथगंज में चबूतरा निर्माण के कार्यों का विकास पर्व में लोकार्पण कराया जाएगा।